श्रीनगर : सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे और उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास की स्थिति का जायजा लिया.
सेना की 15वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के साथ संवाद के दौरान सेना प्रमुख ने उनके मजबूत मनोबल की सराहना की और पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर उनकी कार्रवाई की तारीफ की.
![एलओसी पर स्थिति का जायजा लेते सेना प्रमुख](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8840231_jk_ffrmy.jpg)
सेना प्रमुख ने प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से एलओसी के पास दिन-रात प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के कदमों की भी सराहना की. हाल के दिनों में इससे घुसपैठ के कई प्रयासों को नाकाम करने में मदद मिली है.
जनरल नरवणे ने सीमाई क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की भी हरसंभव मदद करने को कहा. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बाद में उन्होंने भीतरी क्षेत्र में तैनात कमांडरों और सैनिकों के साथ बातचीत की.
जवानों के साथ बातचीत करते हुए जनरल ने कहा कश्मीर में विकास, शांति और समृद्धि के नए दौर की शुरुआत हुई है.
सेना प्रमुख ने उच्च मनोबल बनाए रखने तथा जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली में जवानों के योगदान की सराहना की. उन्होंने घाटी में शांति बनाए रखने के लिए सभी सरकारी एजेंसियों के बीच उच्च स्तर के तालमेल और कोरोना महामारी के कारण मुश्किलें झेल रहे लोगों की मदद के लिए उनकी प्रशंसा की.
यह भी पढ़ें- कंप्यूटर में मैलवेयर डालने का मामला, सीबीआई की कई राज्यों में छापेमारी
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बाद में सेना प्रमुख ने उत्तरी सैन्य कमांडर और चिनार कोर कमांडर के साथ समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.
जनरल नरवणे का शुक्रवार को नई दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.