तिरुवंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिल्ली में निजामुद्दीन स्थित मरकज में जमात के आयोजन को लेकर क्षोभ जताया है. उन्होंने कहा कि जमात द्वारा दर्शाए गए उदासीन रवैये को देखकर मुझे बेहद दुख हुआ है.
उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकरण से सबक सीखना चाहिए. उन्होंने सरकार के दिशा-निर्देशों को अनदेखा किया और आयोजकों ने देश-विदेश के हजारों लोगों को वहां जमा किया.
आरिफ मोहम्मद ने कहा कि देश बचेगा तभी धर्म बचेगा. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने लोगों को बरगलाने की कोशिश की है और कभी न माफ करने वाला अपराध किया है.
उन्होंने कहा कि मरकज में जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही गलत है और यह राष्ट्र और मानवता के खिलाफ है.
जानिए क्या है कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चर्चा में आया तबलीगी जमात
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सोच नफरत भरी है. यह लोग मुस्लिमों को गलत जानकारी देते हैं.
गौरतलब है कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,965 हो गई है. वहीं इस वायरस के मरने वालों की संख्या 50 हो गई है.