ETV Bharat / bharat

आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल ने राजधानी को दूसरी जगह ले जाने पर फैसला टाला - आंध्र प्रदेश की राजधानी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कुछ दिन पहले संभावना जताई थी कि राज्य की तीन राजधानियां होंगी, लेकिन मंत्रिमंडल ने उनके इस निर्णय को टाल दिया है. पढ़े पूरी खबर.

etv bharat
जगन मोहन रेड्डी
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 5:04 PM IST

अमरावती : आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य की राजधानी को दूसरी जगह पर ले जाने वाले निर्णय को टाल दिया. सूत्रों मुताबिक मंत्रिमंडल फिर से बैठक करेगा और इस विषय पर निर्णय लेगा.

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार यहां बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस विषय पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर चर्चा हुई, लेकिन फैसला नहीं लिया गया क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय परामर्श कंपनी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहता है. इस कंपनी के तीन जनवरी को अपनी रिपोर्ट सौंपने की संभावना है.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश की हो सकती हैं तीन राजधानियां : सीएम जगनमोहन

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 17 दिसंबर को संकेत दिया था कि आंध्रप्रदेश की तीन राजधानियां हो सकती हैं क्योंकि विकेंद्रीकरण वास्तविक अवधारणा है.

उन्होंने कहा था कि वर्तमान राजधानी अमरावती विधायी राजधानी और विशाखापत्तनम कार्यपालिका की राजधानी तथा कुर्नुल न्यायिक राजधानी हो सकती है.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश : तीन राजधानी बनाने को लेकर, CM के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी

अमरावती में प्रस्तावित राजधानी के लिए जिन किसानों ने अपनी जमीन दी थी, वह पिछले दो-तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार आंध्रप्रदेश की राजधानी अन्य स्थान पर ले जाने की योजना छोड़ दे.

अमरावती : आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य की राजधानी को दूसरी जगह पर ले जाने वाले निर्णय को टाल दिया. सूत्रों मुताबिक मंत्रिमंडल फिर से बैठक करेगा और इस विषय पर निर्णय लेगा.

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार यहां बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस विषय पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर चर्चा हुई, लेकिन फैसला नहीं लिया गया क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय परामर्श कंपनी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहता है. इस कंपनी के तीन जनवरी को अपनी रिपोर्ट सौंपने की संभावना है.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश की हो सकती हैं तीन राजधानियां : सीएम जगनमोहन

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 17 दिसंबर को संकेत दिया था कि आंध्रप्रदेश की तीन राजधानियां हो सकती हैं क्योंकि विकेंद्रीकरण वास्तविक अवधारणा है.

उन्होंने कहा था कि वर्तमान राजधानी अमरावती विधायी राजधानी और विशाखापत्तनम कार्यपालिका की राजधानी तथा कुर्नुल न्यायिक राजधानी हो सकती है.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश : तीन राजधानी बनाने को लेकर, CM के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी

अमरावती में प्रस्तावित राजधानी के लिए जिन किसानों ने अपनी जमीन दी थी, वह पिछले दो-तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार आंध्रप्रदेश की राजधानी अन्य स्थान पर ले जाने की योजना छोड़ दे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.AMARAVATI MDS7
AP-CAIPTAL-CABINET
AP cabinet defers taking decision on relocating state capital
Amaravati, Dec 27 (PTI) The Andhra Pradesh cabinet on
Friday deferred taking a decision on relocating the state
capital, official sources said.
Though the cabinet discussed the recommendations of the
expert committee, it did not take a decision as it wanted to
wait for the report of an international consulting firm,which
is expected to submit the report on January 3, they said.
The cabinet will meet again after that and take a
decision, they added.
Chief Minister Jagan Mohan Reddy had indicated on
December 17 that Andhra Pradesh could have three capitals as
decentralization was a real concept.
The existing capital Amaravati which is only in the
basic stages of development could become the "Legislative
Capital", port city Visakhapatnam the "Executive Capital" and
Kurnool the "Judiciary Capital", he had said.
Farmers who had given up their land for the proposed
capital city at Amaravati, have been agitating over the last
couple of days, demanding that the government drop its plan to
relocate Andhra Pradesh's capital. PTI DBV SA
APR
APR
12271351
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.