अमरावती : आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य की राजधानी को दूसरी जगह पर ले जाने वाले निर्णय को टाल दिया. सूत्रों मुताबिक मंत्रिमंडल फिर से बैठक करेगा और इस विषय पर निर्णय लेगा.
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार यहां बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस विषय पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर चर्चा हुई, लेकिन फैसला नहीं लिया गया क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय परामर्श कंपनी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहता है. इस कंपनी के तीन जनवरी को अपनी रिपोर्ट सौंपने की संभावना है.
पढ़ें : आंध्र प्रदेश की हो सकती हैं तीन राजधानियां : सीएम जगनमोहन
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 17 दिसंबर को संकेत दिया था कि आंध्रप्रदेश की तीन राजधानियां हो सकती हैं क्योंकि विकेंद्रीकरण वास्तविक अवधारणा है.
उन्होंने कहा था कि वर्तमान राजधानी अमरावती विधायी राजधानी और विशाखापत्तनम कार्यपालिका की राजधानी तथा कुर्नुल न्यायिक राजधानी हो सकती है.
पढ़ें : आंध्र प्रदेश : तीन राजधानी बनाने को लेकर, CM के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी
अमरावती में प्रस्तावित राजधानी के लिए जिन किसानों ने अपनी जमीन दी थी, वह पिछले दो-तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार आंध्रप्रदेश की राजधानी अन्य स्थान पर ले जाने की योजना छोड़ दे.