भुवनेश्वर: ओडिशा के नक्सल प्रभावित जिला मलकानगिरी की अनुप्रिया लकड़ा ने अपने इलाके में इतिहास रच दिया. वह पायलट चुनी गई हैं. वह 27 साल की हैं.
वो जल्द ही सह-पायलट के रूप में निजी एयरलाइन में शामिल होने वाली हैं. लकड़ा ने वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद यह उपलब्धि हासिल की है.
दरअसल, 23 साल की उम्र में लकड़ा ने इंजीनियरिंग छोड़ पायलट बनने के लिए विमान अकादमी में शामिल होने का फैसला किया.
अनुप्रिया की इस उपलब्धि पर हुए, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि '"मैं अनुप्रिया लकड़ा की सफलता के बारे में जानकर खुश हूं. उनके द्वारा समर्पित प्रयासों और दृढ़ता से हासिल की गई सफलता कई लोगों के लिए एक मिसाल है.'
बता दें कि ओडिशा पुलिस में एक हवलदार की बेटी लकड़ा ने मलिकगिरी में एक कॉन्वेंट स्कूल से अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की जबकि सेमीलीगुडा के एक स्कूल से हायर सेकंडरी की पढ़ाई पूरी की.
उनके अभिभावक उसकी उपलब्धि को लेकर खुश हैं. उनका कहना है कि उसके लिए यह सफर आसान नहीं रहा. उसने इस स्तर पर पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : एक, दो नहीं बल्कि 20वीं बार बच्चे को जन्म देगी महिला
अनुप्रिया लाकड़ा की में यशमिन लकड़ा ने कहा कि "लोग कहते थे कि वह ऐसा नहीं कर पाएगी, क्योंकि हम एक पिछड़े गांव से आते हैं.हैं। लेकिन उसने सभी को गलत साबित कर दिया. हमें उस पर गर्व है.
उन्होंने कहा कि पूरा परिवार उनकी सफलता का जश्न मना रहा है.
इतना ही नहीं आदिवासी क्षेत्र से पहली महिला वाणिज्यिक पायलट बनने पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर लकड़ा की तारीफ कर रहे हैं.