ETV Bharat / bharat

दिल्ली में नहीं खुलेंगे होटल-साप्ताहिक बाजार, उपराज्यपाल ने पलटा फैसला - Delhi government decision

दिल्ली में अनलॉक तीन के तहत केजरीवाल सरकार मेट्रो का परिचालन शुरु करना चाहती थी. साथ ही सिनेमा हॉल वगैरह को भी खोलना चाहती थी, मगर उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए फैसले को जिस तरह पलटना शुरू कर दिया है.

-Delhi LG Anil Baijal cancels Kejri government decision
उपराज्यपाल ने पलटा केजरीवाल सरकार का फैसला
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:14 PM IST

नई दिल्ली : उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए एक और फैसले को पलट दिया है. दरअसल, शनिवार से अनलॉक तीन लागू होना है. इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के बाद दिल्ली सरकार में दिल्ली के तमाम होटल व रिहायशी इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को लगाने की इजाजत दे दी थी. ऐसे में कल से दिल्ली में होटल भी खुल जाते और बाजार भी गुलजार हो जाते, मगर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के इन दोनों ही फैसले को खारिज कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण कम हुआ है, खत्म नहीं
उपराज्यपाल सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार उपराज्यपाल का मानना है कि अभी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. इसके फैलने का खतरा बरकरार है. ऐसे में साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, क्योंकि इस बाजार में काफी भीड़भाड़ होती है. इसके अलावा होटलों, जो अभी तक कोरोना सेंटर के रूप में तबदील थे. उन्हें व्यावसायिक गतिविधियों के लिए खोलकर जान जोखिम में नहीं डाला जा सकती. उन्होंने केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए दोनों ही फैसले को खारिज कर दिया है.

दिल्ली में अनलॉक तीन के तहत केजरीवाल सरकार मेट्रो का परिचालन शुरु करना चाहती थी. साथ ही सिनेमा हॉल वगैरह को भी खोलना चाहती थी, मगर उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए फैसले को जिस तरह पलटना शुरू किया है. अब 31 अगस्त तक अनलॉक तीन में यथास्थिति बरकरार रहने की उम्मीद है.

नई दिल्ली : उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए एक और फैसले को पलट दिया है. दरअसल, शनिवार से अनलॉक तीन लागू होना है. इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के बाद दिल्ली सरकार में दिल्ली के तमाम होटल व रिहायशी इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को लगाने की इजाजत दे दी थी. ऐसे में कल से दिल्ली में होटल भी खुल जाते और बाजार भी गुलजार हो जाते, मगर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के इन दोनों ही फैसले को खारिज कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण कम हुआ है, खत्म नहीं
उपराज्यपाल सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार उपराज्यपाल का मानना है कि अभी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है. इसके फैलने का खतरा बरकरार है. ऐसे में साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, क्योंकि इस बाजार में काफी भीड़भाड़ होती है. इसके अलावा होटलों, जो अभी तक कोरोना सेंटर के रूप में तबदील थे. उन्हें व्यावसायिक गतिविधियों के लिए खोलकर जान जोखिम में नहीं डाला जा सकती. उन्होंने केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए दोनों ही फैसले को खारिज कर दिया है.

दिल्ली में अनलॉक तीन के तहत केजरीवाल सरकार मेट्रो का परिचालन शुरु करना चाहती थी. साथ ही सिनेमा हॉल वगैरह को भी खोलना चाहती थी, मगर उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार द्वारा लिए गए फैसले को जिस तरह पलटना शुरू किया है. अब 31 अगस्त तक अनलॉक तीन में यथास्थिति बरकरार रहने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.