नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता आनंद भास्कर रापोलू ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की मांग की है. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर को होता है.
उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशांक को पत्र लिखकर15 अक्टूबर को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की है.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र पहले ही कलाम की जयंती को राष्ट्र छात्र दिवस घोषित कर चुका है.
पढ़ें- सुमन राव के सिर पर सजा मिस इंडिया 2019 का ताज
गौरतलब है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कलाम के नाम मार्ग का नाम रखा गया है.