दिसपुर: असम में आज सुबह 5:26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप ने लोगों की नींद उड़ा दी.वहीं ओडिशा के बरहामपुर के 73 किमी पश्चिम दक्षिण-पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) में आज सुबह 7:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है.
बता दें असम के सोनितपुर में सुबह 5.26 मिनट और ओडिशा पर 7:10 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. असम भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. भूकंप के इस झटके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.5 थी और भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है.
भूकंप आने पर क्या करें ?
अगर भूकंप के समय आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढक लें. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके बंद होने के बाद ही बाहर निकलें.
अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढक लें.
पढ़ें :- अफगानिस्तान : हिंदूकुश क्षेत्र में भूूकंप के झटके, तीव्रता 3.8
मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको खोज लें जिससे आपकी जान बच जाए.