ETV Bharat / bharat

'गुरु घंटाल' अय्यर ने PM के लिए अपशब्द कहे, लेकिन चुप रहे राहुल: शाह - बालाकोट हमला

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द बोले जाने पर भी राहुल गांधी चुप रहे. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर राहुल के गुरू घंटाल हैं. और क्या बोले शाह, पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
author img

By

Published : May 16, 2019, 6:13 PM IST

Updated : May 16, 2019, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मणिशंकर अय्यर को राहुल गांधी का 'गुरू घंटाल' बताया. उन्होंने कहा कि अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहे लेकिन राहुल चुप रहे.

shah-on-rahul-and-aiyar etv bharat
शाह ने साधा मणिशंकर पर निशाना

राहुल बाबा के गुरू-घंटाल हैं मणिशंकर अय्यर- शाह
शाह ने एक चुनावी जनसभा में कहा, 'मणिशंकर अय्यर, जो राहुल बाबा के गुरू-घंटाल हैं, उन्होंने मोदी जी के लिए अपशब्द कहे, लेकिन राहुल बाबा चुप रहे, कुछ नहीं बोले.' उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा, 'देश के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कोई सहन कर सकता है क्या?'

मणिशंकर पर शाह का निशाना. (सौ. @BJP4India)

राहुल-अखिलेश पर शाह का तंज
शाह ने कहा, 'बालाकोट में आतंकियों पर कार्रवाई के बाद देश में उत्साह का माहौल था, मिठाइयां बंट रही थीं, लेकिन राहुल बाबा और अखिलेश के कार्यालय में मातम था. इनके चहरे का नूर उड़ गया था, जैसे कोई इनका अपना मरा हो.'

जाकिर नाइक पर साधा शाह ने निशाना
इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के जरिए कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'जाकिर नाइक को कांग्रेस पर भरोसा है कि राहुल बाबा, मायावती, अखिलेश की टोली सरकार में आई तो उसे पकड़ेगी नहीं.'

पढ़ें: अय्यर ने 'नीच' वाली टिप्पणी को सही ठहराया, मोदी ने कहा - उपहार हैं गालियां

'नाइक की प्रेरणा से श्रीलंका में सैकड़ों लोग मारे गए'
उन्होंने कहा कि जाकिर नाइक की प्रेरणा से श्रीलंका में सैकड़ों लोग मारे गये. ये दुनिया में आतंकवाद फैलाने के लिए उकसाने वाला व्यक्ति है. शाह ने कहा कि जब किसी ने नाइक से पूछा कि तुम भारत कब जाओगे, तो उसने कहा कि जब वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब जाऊंगा.

shah-on-rahul-and-aiyar etv bharat
जाकिर नाइक को शाह की चेतावनी

जाकिर नाइक को शाह की चेतावनी
उन्होंने कहा, 'मैं जाकिर नाइक से कहना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार बनने वाली है. अगर भारत की धरती पर कदम रखा तो तुम्हें जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा.'

शाह ने दी जाकिर को चेतावनी. (सौ. @BJP4India)

मोदी ने शुरू की आयुष्मान भारत योजना
शाह ने कहा कि राहुल बाबा के परिवार की सरकार 55 साल तक चली, लेकिन गरीबों के मुफ्त इलाज की कोई योजना नहीं थी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की. आज इस योजना से करीब 26 लाख लोगों का मुफ्त इलाज हो चुका है.

मोदी सरकार में मिले गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सात करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए. आठ करोड़ घरों में शौचालय बनवाकर गरीब माताओं-बेटियों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया.

मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें- शाह
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने ढाई करोड़ लोगों को घर देने और 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है कि मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा, 'मैं जब महराजगंज आया हूं, उससे पहले मैं देश के हर कोने-कोने में गया. वहां बस एक ही नारा सुनाई पड़ रहा है- मोदी, मोदी...'

पढ़ें: ममता बोलीं- 5 सालों में मंदिर बनवा नहीं पाए मोदी, ये क्या बनाएंगे विद्यासागर की मूर्ति

मोदी को मिला जनता से आशीर्वाद
शाह ने कहा कि ये नारा कोई चुनावी नारा नहीं है. ये नारा देश की जनता के मन से निकला हुआ नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद है. शाह ने बलिया की जनसभा में कहा, 'पुलवामा में हमला हुआ तो 40 जवान शहीद हो गए, देशभर में रोष था... बालाकोट के बाद अखिलेश, मायावती और राहुल के कार्यालय में सन्नाटा छाया था.'

शाह बोले, कश्मीर से धारा 370 उखाड़कर फेंकेंगे
उन्होंने कहा, 'यह नरेंद्र मोदी सरकार है. पाकिस्तान से गोली आएगी तो इधर से गोला जाएगा.' शाह ने जनसमूह से कहा, 'मोदी जी को दोबारा पीएम बना दो हम कश्मीर से धारा 370 उखाड़कर फेंक देंगे.' उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा के साथ कभी समझौता नहीं करती. चुनाव आएंगे-जाएंगे, लेकिन भाजपा वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती.

shah-on-rahul-and-aiyar etv bharat
शाह ने किया पुलवामा-बालाकोट का जिक्र

मोदी को हटाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'आज मोदी जी कहते हैं गरीबी हटाओ, महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ... मोदी जी कहते हैं निरक्षरता हटाओ, महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ... मोदी जी कहते हैं आतंकवाद हटाओ, महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ.' शाह बोले, 'इनका मोदी जी को हटाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है.'

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मणिशंकर अय्यर को राहुल गांधी का 'गुरू घंटाल' बताया. उन्होंने कहा कि अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहे लेकिन राहुल चुप रहे.

shah-on-rahul-and-aiyar etv bharat
शाह ने साधा मणिशंकर पर निशाना

राहुल बाबा के गुरू-घंटाल हैं मणिशंकर अय्यर- शाह
शाह ने एक चुनावी जनसभा में कहा, 'मणिशंकर अय्यर, जो राहुल बाबा के गुरू-घंटाल हैं, उन्होंने मोदी जी के लिए अपशब्द कहे, लेकिन राहुल बाबा चुप रहे, कुछ नहीं बोले.' उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा, 'देश के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कोई सहन कर सकता है क्या?'

मणिशंकर पर शाह का निशाना. (सौ. @BJP4India)

राहुल-अखिलेश पर शाह का तंज
शाह ने कहा, 'बालाकोट में आतंकियों पर कार्रवाई के बाद देश में उत्साह का माहौल था, मिठाइयां बंट रही थीं, लेकिन राहुल बाबा और अखिलेश के कार्यालय में मातम था. इनके चहरे का नूर उड़ गया था, जैसे कोई इनका अपना मरा हो.'

जाकिर नाइक पर साधा शाह ने निशाना
इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के जरिए कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'जाकिर नाइक को कांग्रेस पर भरोसा है कि राहुल बाबा, मायावती, अखिलेश की टोली सरकार में आई तो उसे पकड़ेगी नहीं.'

पढ़ें: अय्यर ने 'नीच' वाली टिप्पणी को सही ठहराया, मोदी ने कहा - उपहार हैं गालियां

'नाइक की प्रेरणा से श्रीलंका में सैकड़ों लोग मारे गए'
उन्होंने कहा कि जाकिर नाइक की प्रेरणा से श्रीलंका में सैकड़ों लोग मारे गये. ये दुनिया में आतंकवाद फैलाने के लिए उकसाने वाला व्यक्ति है. शाह ने कहा कि जब किसी ने नाइक से पूछा कि तुम भारत कब जाओगे, तो उसने कहा कि जब वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब जाऊंगा.

shah-on-rahul-and-aiyar etv bharat
जाकिर नाइक को शाह की चेतावनी

जाकिर नाइक को शाह की चेतावनी
उन्होंने कहा, 'मैं जाकिर नाइक से कहना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार बनने वाली है. अगर भारत की धरती पर कदम रखा तो तुम्हें जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा.'

शाह ने दी जाकिर को चेतावनी. (सौ. @BJP4India)

मोदी ने शुरू की आयुष्मान भारत योजना
शाह ने कहा कि राहुल बाबा के परिवार की सरकार 55 साल तक चली, लेकिन गरीबों के मुफ्त इलाज की कोई योजना नहीं थी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की. आज इस योजना से करीब 26 लाख लोगों का मुफ्त इलाज हो चुका है.

मोदी सरकार में मिले गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सात करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए. आठ करोड़ घरों में शौचालय बनवाकर गरीब माताओं-बेटियों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया.

मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें- शाह
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने ढाई करोड़ लोगों को घर देने और 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है कि मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा, 'मैं जब महराजगंज आया हूं, उससे पहले मैं देश के हर कोने-कोने में गया. वहां बस एक ही नारा सुनाई पड़ रहा है- मोदी, मोदी...'

पढ़ें: ममता बोलीं- 5 सालों में मंदिर बनवा नहीं पाए मोदी, ये क्या बनाएंगे विद्यासागर की मूर्ति

मोदी को मिला जनता से आशीर्वाद
शाह ने कहा कि ये नारा कोई चुनावी नारा नहीं है. ये नारा देश की जनता के मन से निकला हुआ नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद है. शाह ने बलिया की जनसभा में कहा, 'पुलवामा में हमला हुआ तो 40 जवान शहीद हो गए, देशभर में रोष था... बालाकोट के बाद अखिलेश, मायावती और राहुल के कार्यालय में सन्नाटा छाया था.'

शाह बोले, कश्मीर से धारा 370 उखाड़कर फेंकेंगे
उन्होंने कहा, 'यह नरेंद्र मोदी सरकार है. पाकिस्तान से गोली आएगी तो इधर से गोला जाएगा.' शाह ने जनसमूह से कहा, 'मोदी जी को दोबारा पीएम बना दो हम कश्मीर से धारा 370 उखाड़कर फेंक देंगे.' उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा के साथ कभी समझौता नहीं करती. चुनाव आएंगे-जाएंगे, लेकिन भाजपा वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती.

shah-on-rahul-and-aiyar etv bharat
शाह ने किया पुलवामा-बालाकोट का जिक्र

मोदी को हटाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'आज मोदी जी कहते हैं गरीबी हटाओ, महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ... मोदी जी कहते हैं निरक्षरता हटाओ, महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ... मोदी जी कहते हैं आतंकवाद हटाओ, महामिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ.' शाह बोले, 'इनका मोदी जी को हटाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है.'

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT NRG
.MAHARAJGANJ ELX16
UP-SHAH
Rahul Gandhi kept mum when PM called 'neech': Shah
         Maharajganj (UP), May 16 (PTI) BJP president Amit Shah Thursday accused Congress chief Rahul Gandhi of remaining silent after his party leader Mani Shankar Aiyar hurled abuses at Prime Minister Narendra Modi.
          Addressing a rally here, he termed Aiyar "guru ghantal" (shrewd).
          "Mani Shankar Aiyar used abusive words against PM Modi but Rahul baba remained silent," Shah said.
          Aiyar had stirred a controversy recently through an article in a newspaper, reminding readers of his "neech aadmi" comment made against Modi in 2017. He was suspended from the party for his statement.
          "Can anyone tolerate abusive words against the prime minister," Shah asked voters.
          Referring to the Balakot airstrike, the BJP president claimed that while there was excitement in the country and people were distributing sweets, there was mourning at the offices of Rahul Gandhi and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav.
          "The glow on their faces had vanished as if their own had died," he alleged.
          Referring to Zakir Naik, Shah said the controversial Islamic preacher believed that if the Congress or the Mayawati-Akhilesh Yadav alliance came to power he would not be caught.
          Zakir Naik, now abroad, has been accused of delivering inflammatory speeches besides money laundering.
          Due to his influence, hundreds of people were killed in terror attacks in Sri Lanka. This person is promoting terrorism and inciting people. When someone asked him when would you go to India, he replied, when the Congress comes to power," Shah claimed.
          "I want to tell him that the BJP is going to form the next government and If you dared to enter the country, you would be brought to book, Shah said.
          Shah also claimed that during the 55 years when the Gandhi family called the shots, no initiative was introduced for free medical treatment.
          Our Ayushman Bharat scheme has benefitted around 26 lakh people. Our government tried to improve the living standards of 50 crore people of the country," the BJP chief said.
          He said the support for the BJP was coming from the hearts of the people.
          I have visited many states. Wherever I went, I only heard Modi-Modi. This is not an election slogan. It is coming from the hearts of the people."
          The voting in Maharajganj will take place on May 19. The Congress has fielded former journalist Supriya Shrinate against BJP's Pankaj Choudhary. PTI ABN RDK PTI 05161416
RDK
RDK
05161718
NNNN
Last Updated : May 16, 2019, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.