धनबाद : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि कांग्रेस नागरिकता बिल के नाम पर देश में लोगों को उकसा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर बिल को मुस्लिम विरोधी कहने की आदत हो गई है.
हम तीन तलाक का कानून लाए तो कांग्रेस ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया. हमने 370 हटाई तो कांग्रेस इसे मुस्लिम विरोधी बताया. अब नागरिकता बिल को ये मुस्लिम विरोधी बता रहा हैं.
हम अभी नागरिकता बिल लाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया. बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना झेलने वाले शरणार्थी वर्षों से नर्क की जिंदगी जी रहे थे, लेकिन कांग्रेस इसे मुस्लिम विरोधी कह रही है. ये बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है. कांग्रेस को आदत पड़ी है मुस्लिम विरोधी कहने की.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी कहते हैं झारखंड वालों का कश्मीर से क्या लेन-देन है. अरे राहुल बाबा, कश्मीर बचाने के लिए सबसे ज्यादा शहादत मेरे झारखंड के युवाओं ने दी है. सेना और सीआरपीएफ के अंदर झारखंड के युवा ने कश्मीर की बर्फीली पहाड़ियों में अपना लहू बहाया है.