औरंगाबाद (बिहार) : बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने एक ऑडियो जारी करके लोक जनशक्ति पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चंद्र प्रकाश और उनके समर्थकों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद से ही चंद्र प्रकाश की चर्चा देशभर के सभी प्रमुख टीवी चैनलों और अखबारों में होने लगी थी.
'चंद्र प्रकाश से कोई शिकायत नहीं'
एलजेपी नेता डॉ. चंद्र प्रकाश पर बदसलूकी का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल के अब सुर बदल गए हैं. अमीषा पटेल ने फिलहाल एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने डॉ. चंद्र प्रकाश से कोई शिकायत नहीं होने की बात कही है.
'चंद्र प्रकाश ने घटना पर खेद जताया'
अमीषा पटेल ने बयान जारी कर कहा कि डॉ. चंद्र प्रकाश के प्रशंसकों द्वारा जो असुविधा हुई थी उसके लिए डॉ. चंद्र प्रकाश ने खेद व्यक्त किया है. अब उन्हें उनसे कोई शिकायत नहीं है. इस मामले को यहीं पटाक्षेप करती हैं. अमीषा ने वीडियो के अंत में 'जय हिंद' कहकर अपनी बात समाप्त की.
![amisha patel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-aur-01-amisha-pkg-7204105_30102020233405_3010f_1604081045_478.jpg)
पढ़ें:सुपरस्टार रजनीकांत के प्रशंसकों का दावा-एमजीआर की तरह जीतेंगे थलाइवर
पहले लगाया था दुर्व्यवहार का आरोप
अमीषा पटेल ने जारी अपने ऑडियो में आरोप लगाया था कि 26 अक्टूबर को हुए एलजेपी प्रत्याशी डॉ.चंद्र प्रकाश के पक्ष में ओबरा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने गई थी, लेकिन रोड शो के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. प्रत्याशी ने बदतमीजी की और धमकी भी दी थी. उन्होंने एलजेपी समर्थकों पर भी आरोप लगाया था कि भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी की थी हालात इतने नाजुक थी की इस दौरान उनका रेप भी हो सकता था. अमीषा द्वारा जारी किए गए ऑडियो के आधार पर इस घटना की खूब निंदा हुई थी.
![amisha patel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-aur-01-amisha-pkg-7204105_30102020233405_3010f_1604081045_284.jpg)
'इस पूरे मामले में उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा था और अब सब कुछ साफ हो गया है'- चंद्र प्रकाश, एलजेपी प्रत्याशी, ओबरा विधानसभा क्षेत्र