ETV Bharat / bharat

भारत में अमेजफिट वर्ज लाइट स्मॉर्टवॉच फिर से लॉन्च, कीमत में आई कमी - अमेजफिट वर्ज लाइट

हुवामी ने अपनी स्मार्टवॉच अमेजफिट वर्ज लाइट स्मार्टवॉच को भारत में कम दामों के साथ रीलॉन्च किया है. स्मार्टवॉच में मल्टी-स्पोर्ट ट्रैकिंग, 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर आदि की सुविधा है.

Amazfit Verge Lite
अमेजफिट वर्ज लाइट स्मॉर्टवॉच
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:39 AM IST

नई दिल्ली : हुआमी AMOLED स्क्रीन और जीपीएस के साथ अमेजफिट वर्ज लाइट (Amazfit Verge Lite) स्मार्टवॉच को रीलॉन्च किया. इस बार इस समार्टवॉच की कीमत 4,999 है, जो पिछले वर्ष आई स्मार्टवाच से 2,000 रुपए हैं.

बता दें कि गत वर्ष कंपनी ने इस समार्टवॉच को 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था.

इस स्मार्टवॉच में मल्टी-स्पोर्ट ट्रैकिंग, 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर आदि की सुविधा है.

  • It’s time to Relive Performance, Relive Excellence - It’s time to #ReliveLite with #VergeLite at an unbelievable price drop!⚡⚡

    One of your favourites is available at an amazing #PriceDrop of INR 4999

    Grab the performance powerhouse at Flipkart &our official website. pic.twitter.com/6NuX9erBhl

    — Amazfit India (@AmazfitIndia) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेजफिट इंडिया ने ट्वीट करके बताया कि अमेजफिट वर्ज लाइट के दामों में कमी की गई है.

पढ़ें : बीएसएनएल की 4G सेवा शुरू होने से 'आत्मनिर्भर भारत' को मिलेगा बढ़ावा : टीईएमए

बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भारत में Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है. वॉच दो चिप और दोहरी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संचालित है और 14 दिन की बैटरी बैकअप के साथ है.

नई दिल्ली : हुआमी AMOLED स्क्रीन और जीपीएस के साथ अमेजफिट वर्ज लाइट (Amazfit Verge Lite) स्मार्टवॉच को रीलॉन्च किया. इस बार इस समार्टवॉच की कीमत 4,999 है, जो पिछले वर्ष आई स्मार्टवाच से 2,000 रुपए हैं.

बता दें कि गत वर्ष कंपनी ने इस समार्टवॉच को 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था.

इस स्मार्टवॉच में मल्टी-स्पोर्ट ट्रैकिंग, 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर आदि की सुविधा है.

  • It’s time to Relive Performance, Relive Excellence - It’s time to #ReliveLite with #VergeLite at an unbelievable price drop!⚡⚡

    One of your favourites is available at an amazing #PriceDrop of INR 4999

    Grab the performance powerhouse at Flipkart &our official website. pic.twitter.com/6NuX9erBhl

    — Amazfit India (@AmazfitIndia) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेजफिट इंडिया ने ट्वीट करके बताया कि अमेजफिट वर्ज लाइट के दामों में कमी की गई है.

पढ़ें : बीएसएनएल की 4G सेवा शुरू होने से 'आत्मनिर्भर भारत' को मिलेगा बढ़ावा : टीईएमए

बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भारत में Amazfit Stratos 3 स्मार्टवॉच लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है. वॉच दो चिप और दोहरी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संचालित है और 14 दिन की बैटरी बैकअप के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.