श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कोरोना वायरस फैलने के कारण फंसे जम्मू-कश्मीर के निवासियों को बाहर निकालने का प्रबंध करें.
दूसरी तरफ बुखारी ने विदेश मंत्रालय से भी आग्रह किया है कि वहां फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए वह विशेष इंतजाम करे,जिनमें अधिकतर छात्र और पेशेवर लोग हैं.
पूर्व मंत्री ने जम्मू- कश्मीर के 32 छात्रों का विवरण दिया और मांग की है कि उन्हें विशेष विमान से वापस घर लाए जाने का इंतजाम किया जाए.
बुखारी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि वुहान में हालात बदतर हो चुके हैं. मेरे पास 32 छात्रों के बारे में सूचना है, जो शियान शहर में हुबेई चिकित्सा विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं.'
पढ़ें : कोरोना वायरस : वुहान से भारतीयों को बाहर निकालने की तैयारी में जुटी सरकार
हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि छात्र सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें वायरस के संक्रमण का खतरा है.बुखारी ने प्रधानमंत्री से चीन स्थित भारतीय दूतावास को आवश्यक निर्देश देने का भी अनुरोध किया है, ताकि जम्मू-कश्मीर के निवासियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और उन्हें आवश्यक सहायता भी दी जा सके.