ETV Bharat / bharat

बिहार : पांच साल का 'गूगल ब्वॉय' अली, देता है सभी सवालों का बेझिझक जवाब - गूगल बॉय

अली हमजा की मां शाजिया सुल्ताना कहती हैं कि जानकारी हासिल करने की उसकी ये लालसा तब से है, जब वो सिर्फ 2 साल का था. वो इतने सवाल करता है कि कभी-कभी उसके शिक्षक और घर में बाकी लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर इसे इतनी सारी चीजें याद कैसे रहती हैं.

गूगल बॉय अली
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 12:05 AM IST

नालंदा : कुछ सवालों के जबाब देने में बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन बिहार के नालंदा जिले में एक बच्चा ऐसा है जो उन सवालों के बेझिझक जवाब देता है. बिहारशरीफ के कुलसुम नगर निवासी अंजार आलम का 5 वर्षीय बेटा अली हमजा इलाके में गूगल ब्वॉय के नाम से जाना जाता है. नर्सरी क्लास में पढ़ रहे अली हमजा से कोई भी सवाल करो, वो उसका जवाब चुटकियों में देता है.

आगे चलकर बनना चाहता है आईएएस
आगे चलकर क्या बनने की चाहत वाले सवाल पर अली हमजा ने बताया कि वो बड़े होकर आईएएस बनना चाहता है और समाज की सेवा करना चाहता है. इसके अलावा वो अपने माता-पिता का नाम रौशन करने की तम्मन्ना रखता है. वहीं, अली हमजा के नाना मो. जायुल होदा बताते हैं कि इतनी छोटी सी उम्र में इस बच्चे को वो सारी चीजें याद हो जाती हैं, जिसे याद करते-करते बड़े-बड़ो के सिर चकरा जाए. उसे 1 हजार से ज्यादा सवालों के जवाब आसानी से मालूम हैं.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

बीएचयू में विरोध झेल रहे संस्कृत के प्रो. फिरोज के सहपाठी विचलित. देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

महज 2 साल की उम्र से पढ़ने की लालसा
अली हमजा की मां शाजिया सुल्ताना कहती हैं कि जानकारी हासिल करने की उसकी ये लालसा तब से है, जब वो सिर्फ 2 साल का था. वो इतने सवाल करता है कि कभी-कभी उसके शिक्षक और घर में बाकी लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर इसे इतनी सारी चीजें याद कैसे रहती हैं. वहीं, इसकी याददाश्त इतनी तेज है कि एक बार जो सुन लिया, फिर उसे वो कभी नहीं भूलता.

नालंदा : कुछ सवालों के जबाब देने में बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन बिहार के नालंदा जिले में एक बच्चा ऐसा है जो उन सवालों के बेझिझक जवाब देता है. बिहारशरीफ के कुलसुम नगर निवासी अंजार आलम का 5 वर्षीय बेटा अली हमजा इलाके में गूगल ब्वॉय के नाम से जाना जाता है. नर्सरी क्लास में पढ़ रहे अली हमजा से कोई भी सवाल करो, वो उसका जवाब चुटकियों में देता है.

आगे चलकर बनना चाहता है आईएएस
आगे चलकर क्या बनने की चाहत वाले सवाल पर अली हमजा ने बताया कि वो बड़े होकर आईएएस बनना चाहता है और समाज की सेवा करना चाहता है. इसके अलावा वो अपने माता-पिता का नाम रौशन करने की तम्मन्ना रखता है. वहीं, अली हमजा के नाना मो. जायुल होदा बताते हैं कि इतनी छोटी सी उम्र में इस बच्चे को वो सारी चीजें याद हो जाती हैं, जिसे याद करते-करते बड़े-बड़ो के सिर चकरा जाए. उसे 1 हजार से ज्यादा सवालों के जवाब आसानी से मालूम हैं.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

बीएचयू में विरोध झेल रहे संस्कृत के प्रो. फिरोज के सहपाठी विचलित. देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

महज 2 साल की उम्र से पढ़ने की लालसा
अली हमजा की मां शाजिया सुल्ताना कहती हैं कि जानकारी हासिल करने की उसकी ये लालसा तब से है, जब वो सिर्फ 2 साल का था. वो इतने सवाल करता है कि कभी-कभी उसके शिक्षक और घर में बाकी लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर इसे इतनी सारी चीजें याद कैसे रहती हैं. वहीं, इसकी याददाश्त इतनी तेज है कि एक बार जो सुन लिया, फिर उसे वो कभी नहीं भूलता.

Intro:जिस सवाल का जबाब देने में दशवीं क्लास के बच्चे के पसीने छूट जाते है वहीं नालंदा के नर्सरी क्लास के पांच साल का ऐसा है बच्चा है जो हर सवाल का जबाब फर्राटे से देता है| यह होनहार बालक बिहारशरीफ के कुलसुम नगर निवासी अंजार आलम का पुत्र अली हमजा है |Body:यह आगे आईएएस बनकर न केवल समाज की सेवा करना चाहता है वल्कि अपने माता पिता का नाम रौशन करने की तम्मन्ना रखता है| पांच साल की उम्र में इस बच्चा को वो सब कुछ याद हो जाता है जिसे याद करते-करते बड़े बड़ो का सिर चकरा जाता | यह बालक एक मध्यम वर्गीय परिवार का है | हमजा की माँ साजिया सुल्ताना बताती हैं की जानकारी हासिल करने की उसकी ये लालसा तब से है, जब वो दो साल का था.| वह इतने सवाल करता है जिससे कभी कभी उसके शिक्षक और परिवार वाले घबरा जाते हैं | याददाश्त इतनी तेज़ है कि एक बार जो सुन लिया, फिर उसे कभी नहीं भूलता | जानकारी चाहे बिहार, भारत से जुड़ी हो या विश्व से, हमजा को उंगलियों पर सब याद है. साथ- साथ में इस्लाम के बारे में भी काफ़ी सवालों के जवाब याद है। जिस उम्र में दूसरे बच्चे खेल-कूद में ज्यादा मस्त रहते हैं, हमजा को ज्ञान संजोना पसंद है. हमजा बड़ी होकर आईएएस अफसर बनना चाहता है।

बाइट--अली हमजा
बाइट--जाययुल होदा हमजा के नाना
बाइट - हमजा की माँ साजिया सुल्ताना।Conclusion:हमजा के माता-पिता बताते हैं कि उसे 1000 से ज्यादा सवालों के जवाब आसानी से मालूम हैं l नाना जेयायुल होदा की उम्मीद है कि ये छोटा सा उनका नाती आने वाले दिनों में नालंदा में अपनी अलग पहचान बना कर माता पिता का नाम जरूर रौशन करेगा |

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
Last Updated : Nov 21, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.