नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना सज्जाद नोमानी ने कुछ टीवी चैनलों के माध्यम से आरोप लगाया है कि कुछ मीडिया चैनल कोरोना महामारी फैलाने के लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार मान रहे हैं और उनको विलेन बनाकर पेश कर रहे हैं.
नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान राजद्रोह के आरोपों के बाद सुर्खियों में आए मौलाना नोमानी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ दिनों में तबलीगी जमात से जुड़े कुछ मामले सामने आए, तो मीडिया ने मौलाना साद को विलेन बनाकर पेश कर दिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया हाउस को नोटिस जारी किया.
मौलाना नोमानी ने कहा, 'मीडिया का रवैया देखकर लग रहा है कि वह माहौल बिगाड़ने का काम कर रहा है. एक चैनल ने तो कमाल ही कर दिया. उसने मेरी और मौलाना साद की तस्वीर दिखाई और हमारी छवि खराब की.'
पढ़ें- गर्भावस्था और कोरोना वायरस महामारी : क्या हमें चिंता करनी चाहिए?
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति के लिए मीडिया जिम्मेदार है, जो फेक न्यूज प्रकाशित करता है और समाज के एक विशेष वर्ग के पतन का कारण बना है. इस बीमारी का इस्तेमाल उसने पूरे देश में नफरत का जहर फैलाने के लिए किया है.