नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) फेलोशिप प्रोग्राम की परीक्षाओं के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है. यह यूजी और पीजी फेलोशिप प्रोग्राम परीक्षा दिसंबर 2020 में होगी.
अधिसूचना के अनुसार, जो छात्र यूजी और पीजी परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट - https://www.aiimsexams.org पर परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण 16 नवंबर से 23 नवंबर 2020 तक किया जाएगा.
पंजीकरण और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2020 है, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दिया है, वे 23 नवंबर 2020 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.