ETV Bharat / bharat

चीन के कोरोना वायरस से आगरा का जूता उद्योग भी प्रभावित - जूता उद्योग कोरोना वायरस से प्रभावित

कोरोना वायरस का असर आगरा के जूता उद्योग पर भी दिखाई देने लगा है. चीन से कच्चे माल की आपूर्ति नहीं होने से उद्योग का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका बढ़ती जा रही है. उद्योग में चीन से हर महीने करीब 15 करोड़ रुपये का कच्चा माल और जरूरी सामान का आयात किया जाता है. माल नहीं आने से उद्योग के कामकाज पर असर पड़ना स्वाभाविक है. जानें विस्तार से...

agras shoe industry also affected by chinese corona virus
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 11:35 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:15 AM IST

आगरा : चीन में फैले कोरोना वायरस का असर यहां के जूता उद्योग पर भी दिखाई देने लगा है. चीन से कच्चे माल की आपूर्ति नहीं होने से उद्योग का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका बढ़ती जा रही है. जूता विनिर्माण एवं निर्यात उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने यह आशंका व्यक्त की है.

कारोबारियों के मुताबिक आगरा के जूता उद्योग में रोजाना दो लाख जोड़ी चप्पल-जूते तैयार किये जाते हैं. यूरोपीय देशों में इनकी अच्छी मांग है. उद्योग में चीन से हर महीने करीब 15 करोड़ रुपये का कच्चा माल और जरूरी सामान का आयात किया जाता है. माल नहीं आने से उद्योग के कामकाज पर असर पड़ना स्वाभाविक है. इस स्थिति से जूता उद्योग से जुड़े करीब तीन लाख कामगारों की जीविका प्रभावित हो सकती है.

आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोट्र्स चैम्बर (एफमैक) के महासचिव राजीव वासन का कहना है कि कोरोना वॉयरस की वजह से चीन से माल नहीं आ पा रहा है. जिसकी वजह से आगरा की फुटवियर इण्डस्ट्रीज पर बहुत व्यापक असर पड़ेगा. चीन का माल सस्ता है जिससे यूरोप के देशों में आगरा के जूते की दर ठीक बनी रहती है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज पहुंचा वाराणसी, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

आगरा के अग्रणी जूता कारोबारी पार्क एक्सपोट्र्स के नजीर अहमद का कहना है, 'कोरोना वायरस से बहुत बड़ा असर पड़ेगा. जब यह वायरस शुरू हुआ था तब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया था. अब इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय गंभीरता से ले रहा है. चीन से जूता बनाने में काम आने वाला काफी कच्चा माल आता है. जब कच्चा माल नहीं आयेगा तो इसका जूता इण्डस्ट्रीज पर बहुत फर्क पड़ेगा. अभी तो कच्चा माल कुछ है लेकिन जब यह खत्म हो जायेगा तब हम क्या करेंगे.'

आगरा : चीन में फैले कोरोना वायरस का असर यहां के जूता उद्योग पर भी दिखाई देने लगा है. चीन से कच्चे माल की आपूर्ति नहीं होने से उद्योग का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका बढ़ती जा रही है. जूता विनिर्माण एवं निर्यात उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने यह आशंका व्यक्त की है.

कारोबारियों के मुताबिक आगरा के जूता उद्योग में रोजाना दो लाख जोड़ी चप्पल-जूते तैयार किये जाते हैं. यूरोपीय देशों में इनकी अच्छी मांग है. उद्योग में चीन से हर महीने करीब 15 करोड़ रुपये का कच्चा माल और जरूरी सामान का आयात किया जाता है. माल नहीं आने से उद्योग के कामकाज पर असर पड़ना स्वाभाविक है. इस स्थिति से जूता उद्योग से जुड़े करीब तीन लाख कामगारों की जीविका प्रभावित हो सकती है.

आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोट्र्स चैम्बर (एफमैक) के महासचिव राजीव वासन का कहना है कि कोरोना वॉयरस की वजह से चीन से माल नहीं आ पा रहा है. जिसकी वजह से आगरा की फुटवियर इण्डस्ट्रीज पर बहुत व्यापक असर पड़ेगा. चीन का माल सस्ता है जिससे यूरोप के देशों में आगरा के जूते की दर ठीक बनी रहती है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मरीज पहुंचा वाराणसी, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

आगरा के अग्रणी जूता कारोबारी पार्क एक्सपोट्र्स के नजीर अहमद का कहना है, 'कोरोना वायरस से बहुत बड़ा असर पड़ेगा. जब यह वायरस शुरू हुआ था तब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया था. अब इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय गंभीरता से ले रहा है. चीन से जूता बनाने में काम आने वाला काफी कच्चा माल आता है. जब कच्चा माल नहीं आयेगा तो इसका जूता इण्डस्ट्रीज पर बहुत फर्क पड़ेगा. अभी तो कच्चा माल कुछ है लेकिन जब यह खत्म हो जायेगा तब हम क्या करेंगे.'

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 21:4 HRS IST




             
  • चीन के कोरोना वायरस से आगरा का जूता उद्योग भी प्रभावित



आगरा, चार फरवरी (भाषा) चीन में फैले कोरोना वायरस का असर यहां के जूता उद्योग पर भी दिखाई देने लगा है। चीन से कच्चे माल की आपूर्ति नहीं होने से उद्योग का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका बढ़ती जा रही है। जूता विनिर्माण एवं निर्यात उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने यह आशंका व्यक्त की है।



कारोबारियों के मुताबिक आगरा के जूता उद्योग में रोजाना दो लाख जोड़ी चप्पल, जूते तैयार किये जाते हैं। यूरोपीय देशों में इनकी अच्छी मांग है। उद्योग में चीन से हर महीने करीब 15 करोड़ रुपये का कच्चा माल और जरूरी सामान का आयात किया जाता है। माल नहीं आने से उद्योग के कामकाज पर असर पड़ना स्वाभाविक है। इस स्थिति से जूता उद्योग से जुड़े करीब तीन लाख कामगारों की जीविका प्रभावित हो सकती है।



आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोट्र्स चैम्बर (एफमैक) के महासचिव राजीव वासन का कहना है कि कोरोना वॉयरस की वजह से चीन से माल नहीं आ पा रहा है। जिसकी वजह से आगरा की फुटवियर इण्डस्ट्रीज पर बहुत व्यापक असर पड़ेगा। चीन का माल सस्ता है जिससे यूरोप के देशों में आगरा के जूते की दर ठीक बनी रहती है।



आगरा के अग्रणी जूता कारोबारी पार्क एक्सपोट्र्स के नजीर अहमद का कहना है, ‘‘कोरोना वायरस से बहुत बड़ा असर पड़ेगा। जब यह वायरस शुरू हुआ था तब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया था। अब इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय गंभीरता से ले रहा है। चीन से जूता बनाने में काम आने वाला काफी कच्चा माल आता है। जब कच्चा माल नहीं आयेगा तो इसका जूता इण्डस्ट्रीज पर बहुत फर्क पड़ेगा। अभी तो कच्चा माल कुछ है लेकिन जब यह खत्म हो जायेगा तब हम क्या करेंगे।’’


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.