ETV Bharat / bharat

आदित्य ठाकरे का एलान, मुंबई में शुरु होगी नाइट लाइफ, जानें क्या है खास

मुंबई में आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई में नाइट लाइफ शुरू करने की बात कही है. हालांकि, इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह 26 जनवरी को प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा है, अगर सफल रहा तो विधिवत लागू किया जाएगा. जानें विस्तार से...

aditya-thackeray-announces-night-life-satrt-in-mumbai
महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:47 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई में नाइट लाइफ की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. दरअसल, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह निर्णय कल बीएमसी और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक करने के बाद लिया.

ठाकरे ने इस पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मुंबई के विकसित क्षेत्रों में शुरू में प्रायोगिक तौर पर इसे हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे संचालित किया जाएगा. नाइट लाइफ में सभी मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें और भोजनालय को रात्री में भी खुला रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र : विभागों के बंटवारे में अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, आदित्य ठाकरे को पर्यटन

ठाकरे के अनुसार, इसे 26 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा.

बता दें कि इस विषय को लेकर आदित्य ठाकरे ने बीएमसी कमिश्नर और मुंबई पुलिस कमिश्नर के साथ भी बैठक की. बता दें, इस बैठक में मॉल, मल्टीप्लेक्स और रेस्तरां के कई अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

मुंबई : महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई में नाइट लाइफ की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. दरअसल, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह निर्णय कल बीएमसी और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक करने के बाद लिया.

ठाकरे ने इस पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मुंबई के विकसित क्षेत्रों में शुरू में प्रायोगिक तौर पर इसे हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे संचालित किया जाएगा. नाइट लाइफ में सभी मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें और भोजनालय को रात्री में भी खुला रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र : विभागों के बंटवारे में अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, आदित्य ठाकरे को पर्यटन

ठाकरे के अनुसार, इसे 26 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा.

बता दें कि इस विषय को लेकर आदित्य ठाकरे ने बीएमसी कमिश्नर और मुंबई पुलिस कमिश्नर के साथ भी बैठक की. बता दें, इस बैठक में मॉल, मल्टीप्लेक्स और रेस्तरां के कई अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

Intro:मुंबई फ्लॅश

- आदित्य ठाकरे (बाईट)
26 जानेवारी पासून पायलट प्रोजेक्ट् म्हणून मुंबईतील दुकाने 24 तास सुरू राहणार
- रहिवाशी वस्ती नसेल अशा मंत्रालय, कालाघोडा, बिकेसी अशा भागात ही दुकाने हॉटेल चालू राहातील
- आम्ही दुकाने चालू राहावी म्हणून कोणावर सक्ती करणार नाही
- ज्यांचा धंदा चांगला चालेल ते आपली दुकाने आणि हॉटेल सुरू ठेवतील
- अहमदाबादमध्ये दुकाने सुरू राहू शकतात मग मुंबई मागे का राहावी / आदित्य यांचा आशिष शेलार यांच्या टिकेला उत्तर

- गारबेज फ्री (कचरा मुक्त) महाराष्ट्र संकल्पना राबवणार
- त्यासाठी नागरिकांची साथ जरुरी
- प्रत्येकाने आपल्या बाजूची 10 फुटाची जागा स्वच्छ ठेवल्यास महाराष्ट्र कचरा मुक्त होईल
- याचीही सुरुवात 26 जानेवारी पासून
Body:Flash / break Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.