ETV Bharat / bharat

17वीं लोकसभा : अधीर रंजन चौधरी करेंगे कांग्रेस की अगुआई, के सुरेश मुख्य सचेतक - adhir ranjan chowdhury to be congress leader in lok sabha

पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित अधीर रंजन चौधरी निचले सदन में पार्टी के नेता होंगे. सोनिया गांधी ने इस संबंध में लोकसभा सचिवालय को एक पत्र भेजा है. जानें पूरा मामला...

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में नामित किए गए हैं. कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, पार्टी के नेता के रूप में नामित करने वाला पत्र लोकसभा सचिवालय को भेजा गया है.

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बहरामपुर संसदीय सीट से निर्वाचित हुए हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने उन्हें लोकसभा में पार्टी के नेता के रूप में नामित किया है. इस संबंध में कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए अधीर रंजन को बधाई भी दी. अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल से पांच बार से सांसद हैं. वह 1999 के बाद से एक बार भी चुनाव नहीं हारे हैं.

adhir-ranjan-chowdhary-in-lok-sabha etv bharat
कांग्रेस ने दी अधीर रंजन को बधाई.

चौधरी ने खुद लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में अपने नामांकन की पुष्टि की और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. चौधरी ने कहा, 'हम अपने मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाएंगे. सांसदों की संख्या कोई मायने नहीं रखती. मैं पार्टी द्वारा मुझे दी गई अपनी जिम्मेदारी को पूरा करूंगा.'

चौधरी पश्चिम बंगाल के पूर्व पार्टी प्रमुख रह चुके हैं. वे 17वीं लोकसभा में चुने गए दो कांग्रेस सांसदों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ संबंध राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक हैं, और जब यह राष्ट्रीय स्तर पर आता है तो स्थिति बदल जाती है. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए रणनीति बनाई जाएगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. इसमें 'वन नेशन वन एलेक्शन' पर चर्चा की जाएगी. इस निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी.

पढ़ें: 16 साल की उम्र में शुरू की राजनीति, जानें BJP के शीर्ष तक कैसे पहुंचे जेपी नड्डा

इससे पहले आज कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने चौधरी को लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में नामित किया. सोनिया संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष भी हैं. वे रायबरेली संसदीय सीट से लोकसभा में निर्वाचित हुई हैं.

सोनिया गांधी को विगत एक जून को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. बैठक में, पार्टी के नेताओं ने उन्हें लोकसभा में पार्टी के नेता और मुख्य सचेतक का नाम देने का अधिकार दिया था.

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक केरल से पार्टी के सांसद के. सुरेश को मुख्य सचेतक बनाया गया है. सदन में उप नेता पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है. बता दें कि इस बार भी कांग्रेस फिर से निचले सदन में विपक्ष के नेता के पद को नहीं पा सकेगी, क्योंकि इसके लिए उनके पास दो सीटें कम है.

k suresh etv bharat
सांसद के. सुरेश

पिछली लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य सचेतक की भूमिका में थे. इस बार ये दोनों चुनाव हार गए. खड़गे को कर्नाटक की गुलबर्गा संसदीय पर बीजेपी सांसद डॉ उमेश जी जाधव ने 95452 वोटों से मात दी, जबकि सिंधिया को मध्यप्रदेश की गुना सीट पर बीजेपी सांसद केपी यादव ने 125549 मतों से हराया.

विगत 23 मई को घोषित चुनाव परिणाम के मुताबिक 542 लोकसभा सीटों में से 52 सीटें कांग्रेस ने जीतीं हैं. नियमों के अनुसार, विपक्ष के नेता के पद पर दावा करने के लिए कांग्रेस को कुल सीटों का 10वां हिस्सा यानी 54 सीटें चाहिए थीं.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में नामित किए गए हैं. कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, पार्टी के नेता के रूप में नामित करने वाला पत्र लोकसभा सचिवालय को भेजा गया है.

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बहरामपुर संसदीय सीट से निर्वाचित हुए हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने उन्हें लोकसभा में पार्टी के नेता के रूप में नामित किया है. इस संबंध में कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए अधीर रंजन को बधाई भी दी. अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल से पांच बार से सांसद हैं. वह 1999 के बाद से एक बार भी चुनाव नहीं हारे हैं.

adhir-ranjan-chowdhary-in-lok-sabha etv bharat
कांग्रेस ने दी अधीर रंजन को बधाई.

चौधरी ने खुद लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में अपने नामांकन की पुष्टि की और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. चौधरी ने कहा, 'हम अपने मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाएंगे. सांसदों की संख्या कोई मायने नहीं रखती. मैं पार्टी द्वारा मुझे दी गई अपनी जिम्मेदारी को पूरा करूंगा.'

चौधरी पश्चिम बंगाल के पूर्व पार्टी प्रमुख रह चुके हैं. वे 17वीं लोकसभा में चुने गए दो कांग्रेस सांसदों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ संबंध राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक हैं, और जब यह राष्ट्रीय स्तर पर आता है तो स्थिति बदल जाती है. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए रणनीति बनाई जाएगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. इसमें 'वन नेशन वन एलेक्शन' पर चर्चा की जाएगी. इस निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी.

पढ़ें: 16 साल की उम्र में शुरू की राजनीति, जानें BJP के शीर्ष तक कैसे पहुंचे जेपी नड्डा

इससे पहले आज कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने चौधरी को लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में नामित किया. सोनिया संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष भी हैं. वे रायबरेली संसदीय सीट से लोकसभा में निर्वाचित हुई हैं.

सोनिया गांधी को विगत एक जून को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. बैठक में, पार्टी के नेताओं ने उन्हें लोकसभा में पार्टी के नेता और मुख्य सचेतक का नाम देने का अधिकार दिया था.

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक केरल से पार्टी के सांसद के. सुरेश को मुख्य सचेतक बनाया गया है. सदन में उप नेता पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है. बता दें कि इस बार भी कांग्रेस फिर से निचले सदन में विपक्ष के नेता के पद को नहीं पा सकेगी, क्योंकि इसके लिए उनके पास दो सीटें कम है.

k suresh etv bharat
सांसद के. सुरेश

पिछली लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य सचेतक की भूमिका में थे. इस बार ये दोनों चुनाव हार गए. खड़गे को कर्नाटक की गुलबर्गा संसदीय पर बीजेपी सांसद डॉ उमेश जी जाधव ने 95452 वोटों से मात दी, जबकि सिंधिया को मध्यप्रदेश की गुना सीट पर बीजेपी सांसद केपी यादव ने 125549 मतों से हराया.

विगत 23 मई को घोषित चुनाव परिणाम के मुताबिक 542 लोकसभा सीटों में से 52 सीटें कांग्रेस ने जीतीं हैं. नियमों के अनुसार, विपक्ष के नेता के पद पर दावा करने के लिए कांग्रेस को कुल सीटों का 10वां हिस्सा यानी 54 सीटें चाहिए थीं.

(एजेंसी इनपुट)

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL32
CONG-LD LS-LEADER
Five-time WB MP Adhir Ranjan Chowdhury to be Cong leader in LS
         New Delhi, Jun 18 (PTI) Five-time Congress MP from West Bengal, Adhir Ranjan Chowdhury, will be the party leader in the Lok Sabha, top party sources said Tuesday.
         Chowdhury's name was cleared by the top party leadership after which a letter of his appointment was handed over to the Lok Sabha secretariat, they said.
         The party, however, remained tight-lipped officially on his appointment.
          Chaudhary too feigned ignorance about his appointment.
          Asked about his appointment, he said the issue of who would lead the Congress in the Lower House of Parliament was not discussed in the party leaders' meeting at Sonia Gandhi's residence this morning.
         Chowdhury was part of the top Congress leaders' meeting at Gandhi's residence.
         The meeting was also attended by, among others, party leader K Suresh from Kerala, who too is likely to get an important role.
         The Congress failed to secure the post of Leader of Opposition in the Lok Sabha as it did not get the requisite 10 per cent seats in the House required for the post.
         This is for the second time in a row that the Grand Old Party has failed to get the post.
         Chowdhury is a five-time MP from West Bengal and has not lost the Lok Sabha election since 1999.
         He currently represents the Berhampore Lok Sabha constituency in Murshidabad district of West Bengal.
         Chowdhury has also been a member of the West Bengal assembly from 1996 to 1999.
         He has been the chief of the West Bengal Congress, besides also being the minister of state for railways between 2012 and 2014 during the UPA government.
         Chowdhury's fighting spirit helped him win the party's confidence, said sources.
         Mallikarjun Kharge was the leader of the Congress in the previous Lok Sabha but he lost the election this time, forcing the party to decide on another name.
         PTI SKC SKC
RAX
RAX
06181649
NNNN
Last Updated : Jun 18, 2019, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.