नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पश्चिम बंगाल में लोकल रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी ने लिखा है कि कोविड प्रोटोकॉल पर समझौता किए बिना लोकल रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने की संभावनाओं का पता लगाने की आवश्यकता है.
चौधरी ने कहा कि सेवाओं के कई सेक्टर अभी भी आम लोगों के लिए सीमा से बाहर हैं. ऐसा ही एक सेक्टर कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में स्थानीय रेल सेवाओं का है.
कोलकाता की मेट्रो सेवाओं को यात्रियों की राहत के लिए हाल ही में बहाल किया गया था.
पढ़ें-फ्रांस में हुए कट्टरपंथी हमलों की 100 हस्तियों ने की निंदा
इस पर प्रकाश डालते हुए चौधरी ने कहा कि मेट्रो सेवा के शुरू होने से उन लाखों यात्रियों को राहत मिली है, जो रोजगार सहित अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थानीय ट्रेनों का उपयोग करते थे. देखा गया है कि एक नियमित अंतराल पर स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों के बीच संघर्ष हो रहा है. मैं अपील करता हूं कि लोकल रेल सेवाओं को जितनी जल्दी हो सके, उतनी तेजी से बहाल करने के लिए पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श किया जाए.