ETV Bharat / bharat

पायल रोहतगी राजस्थान पुलिस की हिरासत में, नेहरू परिवार पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

राजस्थान पुलिस ने नेहरू परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया है. रोहतगी को सोमवार सुबह तक बूंदी लाया जाएगा, जहां पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

etv bharat
पायल रोहतगी
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 5:37 PM IST

जयपुर : स्वतंत्रता सेनानी और नेहरू परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री पायल रोहतगी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें राजस्थान की बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया है. पायल को सोमवार को बूंदी की अदालत में पेश किया जाएगा.

रोहतगी पर आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से स्वतंत्रा सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू और उनके परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस बाबत उनके खिलाफ बूंदी के सदर थाने में आईटी एक्ट में तहत मामला दर्ज किया गया था.

राजस्थान पुलिस ने पायल रोहतगी को हिरासत में लिया.

अहमदाबाद से लाया जा रहा बूंदी
राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा द्वारा पुलिस में 10 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई गयी थी. इस पर बूंदी की सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अभिनेत्री ने अपने वकील के माध्यम से 12 दिसंबर को अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी. इस अर्जी पर 13 दिसंबर को सुनवाई हुई तो मामला टल गया. यहां पर कोर्ट ने 16 दिसंबर को मामले की सुनवाई के लिए तारीख दी.

इस मामले में सुनवाई की तैयारी चल रही थी. इसी बीच बूंदी की सदर थाना पुलिस की टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंची और रविवार को पायल रोहतगी को उनके आवास से पूर्वाह्न 11 बजे हिरासत में ले लिया और उन्हें बूंदी लाया जा रहा है. पुलिस के उच्चाधिकारी पायल रोहतगी से पूछताछ करेंगे और यहां पर पायल की गिरफ्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने की थी शिकायत
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री पायल रोहतगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. इस मामले में बूंदी की सदर थाना पुलिस ने उन्हें दो मेल से नोटिस जारी किए थे. उनका जवाब नहीं आया तो 26 नवंबर को बूंदी की सदर थाना पुलिस अहमदाबाद निवास पर जाकर उन्हें नोटिस थमाया था और 29 तारीख को जवाब मांगा था, लेकिन पायल रोहतगी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो बूंदी पुलिस ने फिर 5 दिसंबर को जवाब मांगा, लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं आया.

इस पर बूंदी पुलिस ने 11 दिसंबर को फिर नोटिस देकर जवाब मांगा. ऐसे में बूंदी पुलिस द्वारा पायल को 5 बार नोटिस दिए गए, लेकिन उसका पायल रोहतगी ने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर बूंदी की सदर थाना पुलिस शुक्रवार को देर रात्रि यहां से रवाना हुई. रविवार सुबह 11 बजे पायल रोहतगी को हिरासत में ले लिया है. अब उन्हें हिरासत में लेकर बूंदी थाने लाया जा रहा है.

बूंदी के डीजे कोर्ट में होगी पेशी
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि बूंदी पुलिस ने पायल के खिलाफ आईपीसी की धारा 504-505 में आरोप सिद्ध होने पर दर्ज की है. साथ ही आईटी एक्ट में भी मामला चल रहा है और पुलिस ने आरोप सिद्ध माने हैं. गुप्ता ने बताया कि यहां पूछताछ पायल रोहतगी से होगी, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा बूंदी के डीजे कोर्ट में भी उनकी पेशी होगी.

आवास पर दिया था नोटिस
इस मामले की जांच को लेकर पुलिस रोहतगी के मुंबई स्थित निवास पर पहुंची थी, जहां पर अहमदाबाद का पता चलने पर बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद निवास पर जाकर अभिनेत्री पायल होती को को नोटिस देकर जवाब मांगा था. पुलिस पायल के जवाब का इंतजार कर रही है, उधर अभिनेत्री ने डीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी है.

ये भी पढ़ें- अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सोनिया और प्रियंका गांधी से माफी मांगी

नेहरू परिवार पर अश्लील टिप्पणी का है आरोप
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने स्वतंत्र सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू, प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. यहीं नहीं अपने बयान में अभिनेत्री ने कई अश्लील टिप्पणी भी की थी.

जयपुर : स्वतंत्रता सेनानी और नेहरू परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री पायल रोहतगी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें राजस्थान की बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया है. पायल को सोमवार को बूंदी की अदालत में पेश किया जाएगा.

रोहतगी पर आरोप है कि उन्होंने अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से स्वतंत्रा सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू और उनके परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस बाबत उनके खिलाफ बूंदी के सदर थाने में आईटी एक्ट में तहत मामला दर्ज किया गया था.

राजस्थान पुलिस ने पायल रोहतगी को हिरासत में लिया.

अहमदाबाद से लाया जा रहा बूंदी
राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा द्वारा पुलिस में 10 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई गयी थी. इस पर बूंदी की सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अभिनेत्री ने अपने वकील के माध्यम से 12 दिसंबर को अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी. इस अर्जी पर 13 दिसंबर को सुनवाई हुई तो मामला टल गया. यहां पर कोर्ट ने 16 दिसंबर को मामले की सुनवाई के लिए तारीख दी.

इस मामले में सुनवाई की तैयारी चल रही थी. इसी बीच बूंदी की सदर थाना पुलिस की टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंची और रविवार को पायल रोहतगी को उनके आवास से पूर्वाह्न 11 बजे हिरासत में ले लिया और उन्हें बूंदी लाया जा रहा है. पुलिस के उच्चाधिकारी पायल रोहतगी से पूछताछ करेंगे और यहां पर पायल की गिरफ्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने की थी शिकायत
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री पायल रोहतगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. इस मामले में बूंदी की सदर थाना पुलिस ने उन्हें दो मेल से नोटिस जारी किए थे. उनका जवाब नहीं आया तो 26 नवंबर को बूंदी की सदर थाना पुलिस अहमदाबाद निवास पर जाकर उन्हें नोटिस थमाया था और 29 तारीख को जवाब मांगा था, लेकिन पायल रोहतगी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो बूंदी पुलिस ने फिर 5 दिसंबर को जवाब मांगा, लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं आया.

इस पर बूंदी पुलिस ने 11 दिसंबर को फिर नोटिस देकर जवाब मांगा. ऐसे में बूंदी पुलिस द्वारा पायल को 5 बार नोटिस दिए गए, लेकिन उसका पायल रोहतगी ने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर बूंदी की सदर थाना पुलिस शुक्रवार को देर रात्रि यहां से रवाना हुई. रविवार सुबह 11 बजे पायल रोहतगी को हिरासत में ले लिया है. अब उन्हें हिरासत में लेकर बूंदी थाने लाया जा रहा है.

बूंदी के डीजे कोर्ट में होगी पेशी
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि बूंदी पुलिस ने पायल के खिलाफ आईपीसी की धारा 504-505 में आरोप सिद्ध होने पर दर्ज की है. साथ ही आईटी एक्ट में भी मामला चल रहा है और पुलिस ने आरोप सिद्ध माने हैं. गुप्ता ने बताया कि यहां पूछताछ पायल रोहतगी से होगी, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा बूंदी के डीजे कोर्ट में भी उनकी पेशी होगी.

आवास पर दिया था नोटिस
इस मामले की जांच को लेकर पुलिस रोहतगी के मुंबई स्थित निवास पर पहुंची थी, जहां पर अहमदाबाद का पता चलने पर बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद निवास पर जाकर अभिनेत्री पायल होती को को नोटिस देकर जवाब मांगा था. पुलिस पायल के जवाब का इंतजार कर रही है, उधर अभिनेत्री ने डीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी है.

ये भी पढ़ें- अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सोनिया और प्रियंका गांधी से माफी मांगी

नेहरू परिवार पर अश्लील टिप्पणी का है आरोप
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने स्वतंत्र सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू, प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. यहीं नहीं अपने बयान में अभिनेत्री ने कई अश्लील टिप्पणी भी की थी.

Intro:बूंदी पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया है और यहां पर पायल रोहतगी को सोमवार सुबह लाया जाएगा जहां पर पूछताछ के बाद पायल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसकी तैयारी बूंदी पुलिस द्वारा कर ली गई है। यहां को बता दे कि पायल रोहतगी के खिलाफ बूंदी के सदर थाने में 10 अक्टूबर को आईटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ था जहां पुलिस द्वारा इस मामले में पायल रोहतगी को 5 बार नोटिस देकर जवाब भी मांगे थे लेकिन अभिनेत्री पायल ने कोई मामले में सहयोग नहीं किया गया तो बूंदी पुलिस ने आज सुबह 11:00 बजे पायल रोहतगी को अहमदाबाद आवास से हिरासत में लिया है और बाय रोड बूंदी लाया जा रहा है।


Body:बूंदी में स्वतंत्रा सेनानी व नेहरू परिवार की महिलाओं पर अभद्र व अश्लील टिप्पणी करने के बाद अभिनेत्री पायल रोहतगी की मुश्किलें बढ़ गई है यहां पर बिग बॉस फेम फिल्म अभिनेत्री को बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया है। बूंदी से अहमदाबाद सदर थाना की टीम पहुंची थी और अभिनेत्री पायल रोहतगी को हिरासत में लिया और बूंदी लेकर रवाना हो गए हैं । रोहतगी पर अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से स्वतंत्रा सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू की परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का बूंदी के सदर थाने में आईटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ था । उक्त प्रकरण में राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश वर्मा द्वारा पुलिस में 10 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करवाई थी इस पर बूंदी की सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री पायल रोहतगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था ।

मामले में अभिनेत्री ने अपने वकील के माध्यम से 12 दिसंबर को अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी इस अर्जी पर 13 दिसंबर को सुनवाई हुई तो मामला टल गया । यहां पर कोर्ट ने 16 दिसंबर को मामले की सुनवाई के लिए तारीख दी इस मामले में सुनवाई की तैयारी चल रही थी इसी बीच बूंदी की सदर थाना पुलिस की टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंची और रविवार को पायल रोहतगी को उनके आवास से 11 बजे सुबह हिरासत में ले लिया और बूंदी ला रहे हैं जहां पर उन्हें बूंदी लाया जाएगा इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारी पायल रोहतगी से पूछताछ करेंगे और यहां पर पायल की गिरफ्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा ।

एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री पायल रोहतगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था । इस मामले में बूंदी की सदर थाना पुलिस ने उन्हें दो मेल से नोटिस जारी किए थे जिसका जवाब नहीं आया तो बूंदी की सदर थाना पुलिस अहमदाबाद निवास पर खुद जाकर नोटिस 26 दिसंबर को थमाया था और 29 तारीख को जवाब मांगा था लेकिन पायल रोहतगी ने यह नोटिस का जवाब नहीं दिया तो बूंदी पुलिस ने फिर 5 दिसंबर को जवाब मांगा तो कोई जवाब नहीं आया इस पर बूंदी पुलिस ने 11 दिसंबर को फिर नोटिस देकर जवाब मांगा ऐसे मैं बूंदी पुलिस द्वारा पायल को 5 बार नोटिस दिए गए लेकिन उसका पायल रोहतगी ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर बूंदी की सदर थाना पुलिस शुक्रवार को देर रात्रि यहां से रवाना हुई और शनिवार को वहां पहुंची और रविवार 11:00 बजे पायल रोहतगी को बूंदी सदर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और बूंदी बाय रोड लेकर आ रहे हैं । एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि बूंदी पुलिस ने पायल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 504- 505 में आरोप सिद्ध होने पर दर्ज की है साथ ही आईटी एक्ट में भी मामला चल रहा है और बूंदी पुलिस ने आरोप सिद्ध माने हैं । वहीं ममता गुप्ता ने बताया कि यहां पूछताछ पायल रोहतगी से होगी उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तथा बूंदी के डीजे कोर्ट में उनकी पेशी होगी ।


Conclusion:आवास पर दिया था नोटिस

इस मामले की जांच को लेकर पुलिस फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी के मुंबई स्थित निवास पर पहुंची थी जहां पर अहमदाबाद का पता चलने पर बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद निवास पर जाकर अभिनेत्री पायल होती को को नोटिस देकर जवाब मांगा था । बूंदी पुलिस पायल के जवाब का इंतजार कर रही है। उधर अभिनेत्री ने डीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी है ।

आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने स्वतंत्र सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू ,प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ,पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था । अपने विवादित बयान में फिल्म अभिनेत्री ने यह तक कह दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जवाहरलाल नेहरू की बायोलॉजिकल संतान नहीं है अपने बयान में अभिनेत्री ने कई अश्लील टिप्पणी की थी ।

बाईट - चर्मेश शर्मा ,कोंग्रेस नेता
बाईट - ममता गुप्ता , एसपी ,बूंदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.