ETV Bharat / bharat

गोंदिया में दो युवकों ने लड़की के चेहरे पर फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार - गोंदिया

महाराष्ट्र के गोंदिया में एक छात्रा पर दो युवकों (खोमेंद्र जगनीत, राहुल हनेद) ने तेजाब फेंक दिया. छात्रा का इलाज नागपुर के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 2:27 PM IST

नागपुर : महाराष्ट्र के गोंदिया से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दो युवकों ने एक छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.

पीड़िता नागपुर के एक इंजीनीयरिंग कॉलेज में पढ़ती है. वह अपने घर गोंदिया गई हुई थी.

छात्रा के अपने शहर गोंदिया में ही दो युवकों ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.

ETV BHARAT
एसिड अटैक आरोपी गिरफ्तार

घायल छात्रा को पहले तो गोंदिया के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से छात्रा को नागपुर रेफर किया गया है.

गंगाधरी पुलिस स्टेशन में मामले की जानकारी देकर केस रजिस्टर कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों खोमेंद्र जगनीत, राहुल हनेद को गिरफ्तार कर लिया है.

नागपुर : महाराष्ट्र के गोंदिया से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दो युवकों ने एक छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.

पीड़िता नागपुर के एक इंजीनीयरिंग कॉलेज में पढ़ती है. वह अपने घर गोंदिया गई हुई थी.

छात्रा के अपने शहर गोंदिया में ही दो युवकों ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.

ETV BHARAT
एसिड अटैक आरोपी गिरफ्तार

घायल छात्रा को पहले तो गोंदिया के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से छात्रा को नागपुर रेफर किया गया है.

गंगाधरी पुलिस स्टेशन में मामले की जानकारी देकर केस रजिस्टर कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों खोमेंद्र जगनीत, राहुल हनेद को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:तरुणीवर ऍसिड हल्ला करणारे दोन आरोपी अटक
Gondia news flash :- गोंदीयात काल 22 वर्षीय तरुणीवर एसीड हल्ला करुण पढ काढणाऱ्या दोन आरोपीना पोलिसांनी केली अटक एकतर्फी प्रेम प्रकरणातुन हल्ला केल्याची आरोपीची कबुली...मुख्य आरोपी २४ वर्षीय खोमेन्द्र जगणीत. सह आरोपी.२४ वर्षीय राहुल न्हनेद याना पोलिसांनी केली अटक अभियांत्रिकीचे शिक्षण घेण्या आधी आरोपी आणि पीडित मुलगी हे दोघे गोंदीयात शीकत होते
...पीडीत आचाल कळंबे वर नागपूर येथे उपचार सुरुBody:VO:- Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.