नई दिल्ली: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के मास्टर स्ट्रोक ने कांग्रेस को उस उलझन में डाल दिया है जहां से निकल पाना पार्टी के लिए भारी पढ़ रहा है. ताजा घटनाक्रम में हर मुद्दे पर गांधी नेहरू परिवार की वकालत करने वाले राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा खुलेआम कहने लगे हैं 370 पर मोदी सरकार का फैसला देश हित में है.
जगदीश शर्मा ने कहा कि पूरा देश फैसले को सही मान रहा है ऐसे में कांग्रेस को भी उस फैसले को सही मान लेना चाहिए. शर्मा कहते हैं कि जिस तरह से जम्मू में नेताओं को नजरबंद किया गया वह अलोकतांत्रिक है. हम उसका विरोध करते हैं. हम चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले को फैसले का विरोध ना करें, क्योंकि देश की जनता मोदी सरकार के इस फैसले के साथ है.
उन्होंने कहा कांग्रेस अनुच्छेद 370 के साथ है क्योंकि यह फैसला देश हित के लिए है और नेहरु भी चाहते थे कि अनुच्छेद 370 हटे पर हमें लोगों का साथ नहीं मिल पाया. शर्मा ने कहा कि कभी-कभी दुश्मन अगर अच्छा काम करता है तो उसका विरोध नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं को गुमराह किया जा रहा है.
कांग्रेस के कद्दावर नेता जनार्दन द्विवेदी, अभिषेक मनु सिंघवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र हुड्डा, और कश्मीर के राजकुमार रहे डॉ कर्ण सिंह जैसे कई कद्दावर नेताओं ने केंद्र के फैसले के पक्ष में राय जाहिर की है.
कुछ तो यहां तक कहने लगे कि लोकसभा और राज्यसभा में 370 धारा का विरोध कर कांग्रेस ने सही नहीं किया.