गुवाहाटी : असम की राजधानी गुवाहाटी में हतीगांव से लेकर नामघर तक स्थानीय लोगों ने सैम स्टेफर्ड की याद में गलियों में मोमबत्तियां और मिट्टी के दिए जलाए. इसकी कथित रूप से दो दिन पहले शहर में हुई गोलीबारी के दौरान मौत हो गई थी.
सैम (17) गुरुवार को नामघर में गली के चौराहे पर एक घटना में घायल हो गया था. इसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पेशे से ड्रमर सैम तलासील प्लेग्राउंड से लौट रहा था, जहां प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता के लिए प्रस्तुति दी थी.
पढ़ें- CAB : पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत, असम के बाद मेघालय में भी इंटरनेट बैन
किशोर के परिवार के सदस्य, दोस्त और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के कार्यकर्ता शनिवार शाम चौराहे पर जमा हुए और मोमबत्तियां तथा मिट्टी के दिए जलाकर उसे याद किया.