ETV Bharat / bharat

पंजाब के मुख्यमंत्री की अमित शाह से सेटिंग : राघव चड्ढा - पंजाब में विधानसभा चुनाव

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. राघव चड्ढा को पंजाब का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. ईटीवी भारत ने राघव चड्ढा से विशेष बातचीत की. पढ़ें क्या बोले राघव चड्ढा.

Raghav Chadha
राघव चड्ढा
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 5:20 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा को पंजाब का सह प्रभारी नियुक्त किया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया था. सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद ईटीवी भारत ने राघव चड्ढा से विशेष बातचीत की और आने वाले दिनों में पंजाब को लेकर उनकी रणनीति जानने की कोशिश की.

राघव चड्ढा ने बताया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. चाहे वह 2014 के चुनाव में चार सांसदों की जीत हो या पहली बार 2017 में लड़े विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर आने की बात हो. पंजाब के लोग शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस की राजनीति से ऊब चुके हैं और इसीलिए पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी के साथ हैं.

देखें राघव चड्ढा का साक्षात्कार

किसानों के साथ आम आदमी पार्टी

दिल्ली हरियाणा एवं दिल्ली उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के हितों के लिए उनके साथ है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिंधु एवं टिकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए जल, शौचालय और खाने की व्यवस्था की है. आम आदमी पार्टी ने कृषि कानूनों का भी विरोध किया है और उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है.

पढ़ें-25 दिसंबर को किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, मिलेगा ₹ 18 हजार करोड़ का वित्तीय लाभ

पंजाब में इनकम टैक्स द्वारा की जा रही छापेमारी के जवाब में राघव चड्ढा ने कैप्टन अमरिंदर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कैप्टन अमरिंदर और केंद्र सरकार में सेटिंग हो गई है और इनकम टैक्स को पंजाब के व्यापारियों की तरफ धकेल दिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अपने महल में हैं और पंजाब के लोग परेशान हो रहे हैं.

2017 के चुनाव से पहले और बाद में पार्टी से कई चेहरों ने अपने आप को अलग कर लिया था. क्या राघव उनको फिर साथ लाने की कोशिश करेंगे? इस सवाल के जवाब में राघव ने कहा कि पार्टी से अगर 4 लोग जाते हैं तो 400 लोग जुड़ भी जाते हैं. जो पंजाब के साथ हैं और पंजाब का विकास चाहते हैं, वह आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ जाते हैं.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा को पंजाब का सह प्रभारी नियुक्त किया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया था. सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद ईटीवी भारत ने राघव चड्ढा से विशेष बातचीत की और आने वाले दिनों में पंजाब को लेकर उनकी रणनीति जानने की कोशिश की.

राघव चड्ढा ने बताया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. चाहे वह 2014 के चुनाव में चार सांसदों की जीत हो या पहली बार 2017 में लड़े विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर आने की बात हो. पंजाब के लोग शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस की राजनीति से ऊब चुके हैं और इसीलिए पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी के साथ हैं.

देखें राघव चड्ढा का साक्षात्कार

किसानों के साथ आम आदमी पार्टी

दिल्ली हरियाणा एवं दिल्ली उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के हितों के लिए उनके साथ है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिंधु एवं टिकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए जल, शौचालय और खाने की व्यवस्था की है. आम आदमी पार्टी ने कृषि कानूनों का भी विरोध किया है और उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है.

पढ़ें-25 दिसंबर को किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, मिलेगा ₹ 18 हजार करोड़ का वित्तीय लाभ

पंजाब में इनकम टैक्स द्वारा की जा रही छापेमारी के जवाब में राघव चड्ढा ने कैप्टन अमरिंदर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कैप्टन अमरिंदर और केंद्र सरकार में सेटिंग हो गई है और इनकम टैक्स को पंजाब के व्यापारियों की तरफ धकेल दिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अपने महल में हैं और पंजाब के लोग परेशान हो रहे हैं.

2017 के चुनाव से पहले और बाद में पार्टी से कई चेहरों ने अपने आप को अलग कर लिया था. क्या राघव उनको फिर साथ लाने की कोशिश करेंगे? इस सवाल के जवाब में राघव ने कहा कि पार्टी से अगर 4 लोग जाते हैं तो 400 लोग जुड़ भी जाते हैं. जो पंजाब के साथ हैं और पंजाब का विकास चाहते हैं, वह आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.