नई दिल्ली : एमसीडी किराया माफी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा और एमसीडी पर लगातार हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने अब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है. पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने आज इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आतिशी ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी ने साउथ एमसीडी पर बकाया किराए के ढाई हजार करोड़ को माफ कर दिया, यह सीधे-सीधे एक बड़ा भ्रष्टाचार है.
'दिल्ली सरकार भी करा रही जांच'
आतिशी ने सवाल किया कि इस मामले में किस भाजपा नेता या निगम नेता की जेब मे कितने पैसे गए हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिन दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करती है.
-
माननीय मंत्री @SatyendarJain जी ने सचिव स्तर की जाँच के आदेश दिए हैं। आम आदमी पार्टी इस घोटाले की CBI जाँच की मांग करती है।
— AAP (@AamAadmiParty) December 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
AAP के सभी विधायक और पार्षद LG साहब और अमित शाह के घर के बाहर तब तक धरना देंगे जब तक सीबीआई की जाँच के आदेश नहीं हो जाते।- राष्ट्रीय प्रवक्ता @AtishiAAP pic.twitter.com/FMloz2Od30
">माननीय मंत्री @SatyendarJain जी ने सचिव स्तर की जाँच के आदेश दिए हैं। आम आदमी पार्टी इस घोटाले की CBI जाँच की मांग करती है।
— AAP (@AamAadmiParty) December 12, 2020
AAP के सभी विधायक और पार्षद LG साहब और अमित शाह के घर के बाहर तब तक धरना देंगे जब तक सीबीआई की जाँच के आदेश नहीं हो जाते।- राष्ट्रीय प्रवक्ता @AtishiAAP pic.twitter.com/FMloz2Od30माननीय मंत्री @SatyendarJain जी ने सचिव स्तर की जाँच के आदेश दिए हैं। आम आदमी पार्टी इस घोटाले की CBI जाँच की मांग करती है।
— AAP (@AamAadmiParty) December 12, 2020
AAP के सभी विधायक और पार्षद LG साहब और अमित शाह के घर के बाहर तब तक धरना देंगे जब तक सीबीआई की जाँच के आदेश नहीं हो जाते।- राष्ट्रीय प्रवक्ता @AtishiAAP pic.twitter.com/FMloz2Od30