मुबंईः शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अपनी पार्टी के लिए आज नया इतिहास लिखा. ठाकरे परिवार के वे पहले सदस्य हैं, जो चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. उन्होंने मुंबई के वर्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने से पहले ठाकरे ने पार्टी द्वारा आयोजित एक रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला.
आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात से कहा कि यह बहुत ही बड़ा दिन है, मुझे लगाता है कि मै नया महाराष्ट्र बनाने जा रहा हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सबको साथ में लेकर महाराष्ट्र बनाना है. उन्होंने कहा कि मै सबका आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं और मेरा पूरा परिवार साथ है.
आदित्य ठाकरे ने नामांकन दाखिल करने से पहले बालासाहब ठाकरे को नमन किया.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं. चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
आपको बता दें कि शिवसेना की स्थापना 1966 में हुई थी. बाला साहेब ठाकरे ने पार्टी को खड़ा किया, लेकिन उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा. उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने भी कोई चुनाव नहीं लड़ा. अब उद्धव ने वह परंपरा तोड़ दी है.
वैसे, आदित्य ठाकरे से पहले राज ठाकरे की चचेरी बहन और जितेन्द्र ठाकरे की पत्नी शालिनी ठाकरे लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव हार गई थीं.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : बड़ी साजिश का पर्दाफाश, मुंबई पुलिस ने जब्त किए तीन AK-47
आदित्य ठाकरे की माता का नाम रश्मि ठाकरे है. उनके भाई तेजस ठाकरे हैं.
शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया है.