श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया. एक इंडिगो फ्लाइट का उड़ान के दौरान रनवे पर एक्सीडेंस होते-होते रह गया. दरअसल रनवे पर बर्फ जमी हुई थी. इससे फ्लाइट के इंजन के ब्लेड खराब हो गए. हालांकि, फ्लाइट में बैठे यात्रियों को नुकसान नहीं हुआ.
श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक ने ईटीवी भारत को बताया कि इंडिगो की उड़ान में यात्रा करने वाले यात्रियों को दूसरे गंतव्य के लिए रवाना किया गया. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त फ्लाइट को हवाई अड्डे पर रोक दिया गया.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस समय हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. घाटी के कई इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो रही है. ऐसे में यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.