कोल्लार : प्रेमी युगल की कईं कहानियां आपने देखी और सुनी होंगी लेकिन आज जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं वह हैरान कर देने वाली है. जी हां! कर्नाटक में एक प्रेमी ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में अपनी प्रेमिका का अपहरण कर लिया.
दरअसल युवक और युवती दोनों ही शादी के बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन युवती के परिवार वालों को इस शादी से ऐतराज था. ऐसे में प्रेमी ने एक तरकीब निकाली और फिल्मी अंदाज में अपनी प्रेमिका का अपहरण कर लिया.
गौरतलब है कि किल्लारपेट का युवक शिव दवांगपेटे में रहने वाली 22 वर्षीय युवती को पिछले दो सालों से जानता था और उससे प्रेम करता था. दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया लेकिन लड़की के परिजनों ने साफ इंकार कर दिया.
ऐसे में युवक ने अपने दोस्त के मिलकर फिल्मी अंदाज में लड़की को किडनैप कर दिया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-klr-3-kidnap-av-7205620_13082020143116_1308f_1597309276_891_1408newsroom_1597377202_337.jpg)
यह भी पढ़ें : मम्मी के घर लौटते ही प्रेमी को भगाया और खुद खिड़की से कूदी किशोरी
लड़की जब अपनी दोस्त के साथ सड़क पर जा रही थी, तो सफेद रंग की एक इनोवा आई और लड़की को उठा लिया.
लड़की की दोस्त ने उसे छुड़ाने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रही.
यह घटना शहर के एमबी रोड पर रेड्डी इलेक्ट्रिकल के पास सीसीटीवी में कैद हो गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में पुलिस को जैसे ही मामले की भनक लगी तो उसने घटनास्थल का दौरा किया. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.