बलरामपुर : जिले के अंतर्गत आने वाले थाना कोतवाली गैसड़ी के एक गांव में एक लड़की के अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिले के थाना कोतवाली तहसील के एक ग्रामसभा में 21 साल की लड़की के साथ दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आई है. लड़की अपना एडमिशन करवाने के लिए एक डिग्री कॉलेज में गई हुई थी, जहां से उसका अपहरण किया गया, फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.
मृतका की मां ने लगाए आरोप
मृतका की मां का आरोप है कि लड़की एक डिग्री कॉलेज में एडमिशन कराने गई थी, तभी उसके कुछ साथी उसे अपने साथ ई-रिक्शे पर बिठाकर बाजार में स्थित एक कमरे में ले गए. जहां पर उसे इंजेक्शन लगा कर बेहोश किया गया. फिर बारी-बारी उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.
अधिकारियों का कुछ भी बोलने से इनकार
इस दौरान लड़की की हालत बहुत ज्यादा गंभीर थी. लड़की के आंतरिक अंगों और बाहरी अंगों पर काफी चोट पहुंचाई गई थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई. मृतका का पोस्टमार्टम कर उसके शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस अधिकारी अभी इस घटना पर कोई भी बयान देने से बच रहे. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.