मुंबई : शादी-ब्याह के मामलों में लड़के और लड़की के बीच हमेशा से ही उम्र का फासला रहा है. प्रेम संबंधों के बारे में भी कुछ ऐसी ही मान्यताएं हैं कि दो लोगों को एक दूसरे से किसी भी उम्र में, किसी भी हालात में प्यार हो सकता है. लेकिन फिर भी उम्र के फासलों की एक सीमा तक ही कल्पना की जा सकती है. महाराष्ट्र स्थित श्रीरामपुर के रिटायर्ड प्रोफेसर ने अकेलेपन से बचने के लिए 72 वर्ष की उम्र में शादी रचा ली है.
बता दें, समरेंद्रनाथ घोष ने 22 वर्ष बिधानचंद्र कॉलेज में पढ़ाया है. वह 2008 में रिटायर्ड हुए. उन्होंने कुछ महीने पहले अखबार में शादी के लिए एक विज्ञापन दिया था. उन्होंने ईरा रॉय से शादी की, जो कि रिशरा (कोलकाता) की 36 वर्षीय महिला हैं.
पढ़ें :शादी करने जा रहे हैं? आर्थिक रूप से आनंदित जीवन के लिए इन सुझावों पर करें विचार