ETV Bharat / bharat

झारखंड : सोन नदी में नहाने गए सात युवक डूबे, छह शव बरामद - Death due to drowning in Son river

झारखंड के गढ़वा जिले में शनिवार को पूर्वाह्व हृदय विदारक घटना घटित हुई, जब सोन नदीं में नहाने गए सात युवक डूब गए. इनमें छह युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
सोन नदी में डूबे बच्चों के परिजन
author img

By

Published : May 16, 2020, 4:19 PM IST

रांची : झारखंड के गढ़वा जिले में शनिवार को पूर्वाह्व दर्दनाक घटना हुई, जब सात युवक सोन नदी में डूब गए. इनमें छह युवकों के शव निकाल लिए गए हैं.

जिले के कांडी प्रखंड स्थित दुमरसोता गांव के नौ युवक पूर्वाह्न 10:30 बजे सोन नदी में नहाने गए थे. इनमें से सात युवक नदी में नहाने चले गए और दो घाट पर खड़े होकर उनकी फोटो और वीडियो ले रहे थे. इसी दौरान नहा रहे युवक अचानक उभरे भंवर में फंस गए और डूब गए.

सोन नदी में नहाने के दौरान सात युवक डूबे.

6 युवकों के शव बरामद
मृतकों में 28 वर्षीय आलोक मिश्र, 25 वर्षीय अश्विनी दुबे, 17 वर्षीय अंकित मिश्र, 21 वर्षीय नीरज मिश्र, 28 वर्षीय ब्रजेश सिंह और 22 वर्षीय सुशील मिश्रा के नाम शामिल हैं. एक युवक राजीव दुबे (22 वर्ष) के शव की तलाश जारी है. शेष दो युवक विकास मिश्र और अजित मिश्र नदी के तट ओर खड़े थे. इन दोनों के शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और छह युवकों के शवों को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत संग अधिकारियों ने किया जेयूपीएमाई का मुआयना, कहा- आगे चलकर किया जाएगा कैंपस के उपयोग

एक शव की तलाश जारी

डीसी हर्ष मंगला के अनुसार रांची से एनडीआरएफ की 24 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. श्री वंशीधर नगर के एसडीपीओ अजित कुमार ने कहा कि नौ लोग नहाने गए थे, जिसमें सात युवक नदी में डूब गए. छह युवकों के शव मिले हैं जबकि एक की तलाश जारी है.

रांची : झारखंड के गढ़वा जिले में शनिवार को पूर्वाह्व दर्दनाक घटना हुई, जब सात युवक सोन नदी में डूब गए. इनमें छह युवकों के शव निकाल लिए गए हैं.

जिले के कांडी प्रखंड स्थित दुमरसोता गांव के नौ युवक पूर्वाह्न 10:30 बजे सोन नदी में नहाने गए थे. इनमें से सात युवक नदी में नहाने चले गए और दो घाट पर खड़े होकर उनकी फोटो और वीडियो ले रहे थे. इसी दौरान नहा रहे युवक अचानक उभरे भंवर में फंस गए और डूब गए.

सोन नदी में नहाने के दौरान सात युवक डूबे.

6 युवकों के शव बरामद
मृतकों में 28 वर्षीय आलोक मिश्र, 25 वर्षीय अश्विनी दुबे, 17 वर्षीय अंकित मिश्र, 21 वर्षीय नीरज मिश्र, 28 वर्षीय ब्रजेश सिंह और 22 वर्षीय सुशील मिश्रा के नाम शामिल हैं. एक युवक राजीव दुबे (22 वर्ष) के शव की तलाश जारी है. शेष दो युवक विकास मिश्र और अजित मिश्र नदी के तट ओर खड़े थे. इन दोनों के शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और छह युवकों के शवों को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत संग अधिकारियों ने किया जेयूपीएमाई का मुआयना, कहा- आगे चलकर किया जाएगा कैंपस के उपयोग

एक शव की तलाश जारी

डीसी हर्ष मंगला के अनुसार रांची से एनडीआरएफ की 24 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. श्री वंशीधर नगर के एसडीपीओ अजित कुमार ने कहा कि नौ लोग नहाने गए थे, जिसमें सात युवक नदी में डूब गए. छह युवकों के शव मिले हैं जबकि एक की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.