ETV Bharat / bharat

'सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट' में किसी भी पेड़ को नहीं काटा जाएगा : हरदीप सिंह पुरी

दिवाली से पहले सदन और सेंट्रल विस्टा पुर्नर्निमाण परियोजना के लिए कम्पनियों के नाम फाइनल कर लिए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही.

हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 3:39 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 6:54 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सदन और सेंट्रल विस्टा को 2022 तक पुर्ननिर्माण परियोजना के तहत उसके सुधार और पुर्ननिर्माण को पूरा करने की बात कही है, इसके मद्देनजर आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा दिवाली से पहले सलाहकार फर्म चुन ली जाएंगी.

6 भारतीय वास्तुकला कम्पनियों के नाम इस परियोजना के लिए चल रहे हैं, जिनकी प्रस्तुति शुक्रवार को होने वाली थी.

सेंट्रल विस्टा पुर्नर्निमाण परियोजना पर हरदीप सिंह पुरी ने की प्रेस कांफ्रेंस

आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संसद, उत्तर और दक्षिण ब्लॉकों में सुधार कार्य और पुर्ननिर्माण का काम किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्री भवन या लोक भवन जैसी कुछ इमारतें हैं, जिनकी कोई तय विरासत नहीं हैं. उन्हें गिरा देना चाहिए.

पुरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस दौरान न तो एक भी पेड़ काटा जाएगा न ही हरियाली को कोई नुकसान पहुंचाया जाएगा.

यह परियोजना अपने प्रारंभिक चरण में है, विचारों का स्वागत किया जाता है और कुछ चरणों में सार्वजनिक विचारों का ध्यान रखा जाएगा.

यह परियोजना दिल्ली की विरासत को नुकसान नहीं पहुंचाएगी बल्कि इन इमारतों और शहर के विरासत मूल्य को बढ़ाएगी.

नया या पुनर्निर्मित संसद भवन जुलाई 2022 तक बनकर तैयार होगा.

पार्किंग और सार्वजनिक सुविधाओं के साथ पूरा केंद्रीय विस्टा नवम्बर, 2020 तक और आम केंद्रीय सचिवालय मार्च, 2024 तक मंत्रालय द्वारा जारी प्रस्ताव के अनुसार तैयार हो जाना चाहिए.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सदन और सेंट्रल विस्टा को 2022 तक पुर्ननिर्माण परियोजना के तहत उसके सुधार और पुर्ननिर्माण को पूरा करने की बात कही है, इसके मद्देनजर आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा दिवाली से पहले सलाहकार फर्म चुन ली जाएंगी.

6 भारतीय वास्तुकला कम्पनियों के नाम इस परियोजना के लिए चल रहे हैं, जिनकी प्रस्तुति शुक्रवार को होने वाली थी.

सेंट्रल विस्टा पुर्नर्निमाण परियोजना पर हरदीप सिंह पुरी ने की प्रेस कांफ्रेंस

आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संसद, उत्तर और दक्षिण ब्लॉकों में सुधार कार्य और पुर्ननिर्माण का काम किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्री भवन या लोक भवन जैसी कुछ इमारतें हैं, जिनकी कोई तय विरासत नहीं हैं. उन्हें गिरा देना चाहिए.

पुरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस दौरान न तो एक भी पेड़ काटा जाएगा न ही हरियाली को कोई नुकसान पहुंचाया जाएगा.

यह परियोजना अपने प्रारंभिक चरण में है, विचारों का स्वागत किया जाता है और कुछ चरणों में सार्वजनिक विचारों का ध्यान रखा जाएगा.

यह परियोजना दिल्ली की विरासत को नुकसान नहीं पहुंचाएगी बल्कि इन इमारतों और शहर के विरासत मूल्य को बढ़ाएगी.

नया या पुनर्निर्मित संसद भवन जुलाई 2022 तक बनकर तैयार होगा.

पार्किंग और सार्वजनिक सुविधाओं के साथ पूरा केंद्रीय विस्टा नवम्बर, 2020 तक और आम केंद्रीय सचिवालय मार्च, 2024 तक मंत्रालय द्वारा जारी प्रस्ताव के अनुसार तैयार हो जाना चाहिए.

Intro:6 firms in fray for central Vista revamp project.


Body:The union government of India has project to re develop Parliament and central vista by 2022 and Ministry of Housing and Urban affairs is likely to pick its consultant firm before Diwali.6 Indian Architecture firms are running for this project and the presentation was due on Friday. Addressing media Minister of State for Housing and Urban affairs Hardeep Singh Puri said that Parliament,North and South blocks would not be razed rather would see renovations or change of use. He also said that there are certain buildings like Shastri bhavan or Lok Bhawan which has no defined heritage value giving hint that it is likely to be razed.
Puri also emphasized that in renovation project no tree would be cut and no green patch would be damaged. The project is in its initial stage the ideas are welcomed and at some stage public ideas would be taken care of. the project will not harm the heritage of Delhi but it will enhance the heritage value of these buildings and city.The new or revamped parliament building would be in place by july 2022.The central vista complete with parking and public amenities should be done by November 2020 and the common central secretariat by March 2024 as per request for proposal floated by ministry .



Conclusion:From Press conference by MoS Housing and Urban affairs Hardeep Singh Puri and Secy Durga Shankar Mishra
Last Updated : Oct 12, 2019, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.