कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए. तीनों विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जीत हासिल की, जबकि भाजपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. तीनों सीट पर मिली जीत के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नार्थ 24 परगना जिले में चार बीजेपी कार्यालयों को हरे रंग से पेंट कर दिया और टीएमसी के झंडे भी फहरा दिये.
उपचुनाव में टीएमसी ने कालियागंज, खड़गपुर सदर और करीमपुर सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा इन तीनों सीटों पर दूसरे नम्बर पर रही.
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नार्थ 24 परगना जिले के पानपुर, नैहटी, मद्राल और बैरकपुर में चार भाजपा कार्यलायों को हरे रंग से रंग दिया और वहां पर टीएमसी के झंडे फहराए.
बंगाल उपचुनाव : TMC ने तीनों सीटों पर दर्ज की जीत, ममता बोलीं - जनता ने भाजपा को सबक सिखाया
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जीत के बाद कहा कि मतदाताओं ने भाजपा को उसके 'सत्ता के अहंकार' के लिए सबक सिखाया है.