ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन से दिल्ली लौटे 38 लोग कोविड-19 संक्रमित, सात मरीजों में वायरस का नया स्ट्रेन मिला

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया है, जिससे संक्रमित मरीज अब भारत में भी मिलने लगे हैं. दिल्ली में भी ब्रिटेन से लौटे 38 लोगों में से सात लोगो कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं.

corona
corona
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 7:22 AM IST

नई दिल्ली : ब्रिटेन से हाल में दिल्ली लौटे सात लोगों के नए प्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.

इससे पहले दिन में, संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ब्रिटेन से दिल्ली आए कुल 38 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उन्हें लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल परिसर में अलग से संस्थागत पृथकवास में रखा गया है.

उन्होंने बताया, चार ऐसे मरीज हैं जिनके, ब्रिटेन में मिले नए प्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी जांच की जा चुकी है और उनमें संक्रमण नहीं मिला है. इस तरह दिल्ली में वायरस के नए प्रकार से संक्रमित यही चार मरीज हैं.

जैन ने कहा, उड़ानों पर रोक लग चुकी है जो लोग पहले आ गए थे उनका पता लगाया जा रहा है और तेजी से जांच की जा रही है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शाम में बताया कि ब्रिटेन से दिल्ली आए कुल सात लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से चार लोग दिल्ली के हैं और बाकी लोग दूसरी जगहों के हैं.

पढ़ें :- तेलंगाना में मिला कोरोना स्ट्रेन का पहला मामला, UK से लौटा था शख्स

अधिकारियों ने बताया कि कि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 677 नए मामले सामने आए जबकि 21 और मरीजों की मौत हुई. वहीं दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर महज 0.8 प्रतिशत रह गई है.

जैन ने कहा, संक्रमण की दर सात नवंबर के 15.26 प्रतिशत से गिरकर 0.8 प्रतिशत पर आ गई है. करीब 85 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं और स्थिति में बहुत सुधार हुआ है.

टीकाकरण की तैयारियों के बारे में उन्होंने बताया कि एक हजार टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की गई है. जैन ने कहा कि शहर में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है और स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन बड़े जमावड़े के कारण फिर से दिक्कतें बढ़ सकती है.

नई दिल्ली : ब्रिटेन से हाल में दिल्ली लौटे सात लोगों के नए प्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.

इससे पहले दिन में, संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ब्रिटेन से दिल्ली आए कुल 38 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उन्हें लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल परिसर में अलग से संस्थागत पृथकवास में रखा गया है.

उन्होंने बताया, चार ऐसे मरीज हैं जिनके, ब्रिटेन में मिले नए प्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी जांच की जा चुकी है और उनमें संक्रमण नहीं मिला है. इस तरह दिल्ली में वायरस के नए प्रकार से संक्रमित यही चार मरीज हैं.

जैन ने कहा, उड़ानों पर रोक लग चुकी है जो लोग पहले आ गए थे उनका पता लगाया जा रहा है और तेजी से जांच की जा रही है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शाम में बताया कि ब्रिटेन से दिल्ली आए कुल सात लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से चार लोग दिल्ली के हैं और बाकी लोग दूसरी जगहों के हैं.

पढ़ें :- तेलंगाना में मिला कोरोना स्ट्रेन का पहला मामला, UK से लौटा था शख्स

अधिकारियों ने बताया कि कि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 677 नए मामले सामने आए जबकि 21 और मरीजों की मौत हुई. वहीं दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर महज 0.8 प्रतिशत रह गई है.

जैन ने कहा, संक्रमण की दर सात नवंबर के 15.26 प्रतिशत से गिरकर 0.8 प्रतिशत पर आ गई है. करीब 85 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं और स्थिति में बहुत सुधार हुआ है.

टीकाकरण की तैयारियों के बारे में उन्होंने बताया कि एक हजार टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की गई है. जैन ने कहा कि शहर में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है और स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन बड़े जमावड़े के कारण फिर से दिक्कतें बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.