नई दिल्ली राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा बुधवार को समाप्त हो गई. इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और उच्च सदन के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह सहित 37 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.
26 मार्च को होने वाले 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए गए . राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र में रिक्त हो रही सात सीटों, ओडिशा में चार, तमिलनाडु में छह, बिहार और पश्चिम बंगाल पांच-पांच सीटों, हरियाणा एवं असम में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में दो-दो और हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर उम्मीदवारों को संबद्ध निर्वाचन अधिकारियों ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया है. नामांकन वापस लेने की समय सीमा बुधवार को समाप्त होने के बाद ये घोषणाएं की गई.