अल्मोड़ा : उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब आईटीबीपी के 34 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी सामने आने के बाद से आईटीबीपी के क्षेत्रीय मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. सभी पॉजिटिव पाए गए जवानों को एहतियातन आइसोलेट किया जा रहा है.
अल्मोड़ा सीएमओ सविता ह्यांकी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए अल्मोड़ा के कोसी में स्थित आईटीबीपी के क्षेत्रीय मुख्यालय में बीते दिन सभी जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से 34 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
अभी बाकी जवानों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने बताया कि इन सभी जवानों को आईटीबीपी की तरफ से आइसोलेट किया जा रहा है.
पढ़ें :- प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए किया कृषि विश्वविद्यालय के भवन का उद्घाटन
सीएमओ सविता ह्यांकी ने बताया कि अबतक जिले में 21,216 लोगों की सैम्पलिंग हो चुकी है, जिसमें से 18,306 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है और 2,910 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. अभी तक जिले में कोरोना के कुल मामले 515 हो चुके हैं, जिसमें 122 मामले एक्टिव हैं.