ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : आकर्षण का केंद्र रहा देवदार का 300 वर्ष पुराना पेड़ गिरा - आकर्षण का केंद्र

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में तेज बारिश के कारण भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में देवदार का 300 वर्ष पुराना पेड़ गिर गया. यह पेड़ अल्मोड़ा शहर के लिए एक ऐतिहासिक और आकर्षण का केंद्र था. पढ़ें पूरी खबर...

300-year-old-tree-uprooted
देवदार का 300 वर्ष पुराना पेड़ गिरा
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:13 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मालरोड स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में देवदार का 300 वर्ष पुराना पेड़ भारी बारिश के कारण गिर गया. देवदार के इस पेड़ में बोगनवेलिया (Bougainvillea) के फूलों की बेल लगती थी, जोकि अल्मोड़ा शहर के लिए एक ऐतिहासिक और आकर्षण का केंद्र था.

अल्मोड़ा में मंगलवार रात से ही लगातार बारिश हो रही थी, जिसके कारण बुधवार की सुबह देवदार का पेड़ अचानक गिर गया. पेड़ के गिरने से माल रोड पर जाम लग गया. बाद में एनडीआरएफ की टीम ने पेड़ को सड़क से हटाया. पेड़ के गिरने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

देवदार का 300 वर्ष पुराना पेड़ गिरा

पढ़ें: उत्तराखंड सरकार के खिलाफ याचिका : सुनवाई से अलग हुए न्यायमूर्ति खानविलकर

अल्मोड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने बताया कि देवदार का यह पेड़ 300 वर्ष पुराना है, जिसमें बोगनवेलिया के फूलों की बेल लगी थी. उन्होंने कहा कि यह पेड़ अल्मोड़ा की शान था और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी, लेकिन भारी बारिश के कारण देवदार का पेड़ जड़ से उखड़ कर बीएसएनएल के भवन के ऊपर जा गिरा. उन्होंने बताया कि पेड़ के नीचे एक वाहन भी दब गया था.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मालरोड स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में देवदार का 300 वर्ष पुराना पेड़ भारी बारिश के कारण गिर गया. देवदार के इस पेड़ में बोगनवेलिया (Bougainvillea) के फूलों की बेल लगती थी, जोकि अल्मोड़ा शहर के लिए एक ऐतिहासिक और आकर्षण का केंद्र था.

अल्मोड़ा में मंगलवार रात से ही लगातार बारिश हो रही थी, जिसके कारण बुधवार की सुबह देवदार का पेड़ अचानक गिर गया. पेड़ के गिरने से माल रोड पर जाम लग गया. बाद में एनडीआरएफ की टीम ने पेड़ को सड़क से हटाया. पेड़ के गिरने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

देवदार का 300 वर्ष पुराना पेड़ गिरा

पढ़ें: उत्तराखंड सरकार के खिलाफ याचिका : सुनवाई से अलग हुए न्यायमूर्ति खानविलकर

अल्मोड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने बताया कि देवदार का यह पेड़ 300 वर्ष पुराना है, जिसमें बोगनवेलिया के फूलों की बेल लगी थी. उन्होंने कहा कि यह पेड़ अल्मोड़ा की शान था और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी, लेकिन भारी बारिश के कारण देवदार का पेड़ जड़ से उखड़ कर बीएसएनएल के भवन के ऊपर जा गिरा. उन्होंने बताया कि पेड़ के नीचे एक वाहन भी दब गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.