ETV Bharat / bharat

15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, सिर्फ 28 लोगों को दर्शन की अनुमति - चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया

कोरोना संक्रमण के चलते बदरीनाथ धाम में अखंड ज्योति के दर्शन के लिये 28 लोगों को इजाजत दी गई है. इस बार रावल सहित मंदिर के स्टाफ को ही कपाट खुलने के दौरान धाम में रहने की अनुमति दी गई है.

Bardinath Dham opening date
फाइल फोटो
author img

By

Published : May 13, 2020, 11:41 AM IST

चमोली : आगामी 15 मई को भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. वहीं, देशभर में जारी लॉकडाउन का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है. इस बार बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी सहित मंदिर से जुड़े 28 लोग ही भगवान बदरीनाथ की अखंड ज्योति के दर्शन कर सकेंगे.

चमोली जिला प्रशासन ने 15 मई को बदरीना‌थ धाम के कपाट खोलने और लॉकडाउन के दौरान धाम में रहने वाले लोगों की सूची तैयार की है. इस बार देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु कपाट खुलने के मौके पर शामिल नहीं हो सकेंगे.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी, धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी व अन्य पूजा स्थलों से जुड़े 28 लोगों को ही कपाट खोलने के दौरान मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई है. साथ ही धाम परिसर में सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि लॉकडाउन के बीच कपाट खुलने के मौके पर आम लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. धाम में सभी लोगों के लिए मास्क पहनने को अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को धाम के मुख्य प्रवेश द्वार, लक्ष्मी द्वार सहित विभिन्न स्थलों को सैनेटाइज करने का काम किया जाएगा.

पढ़ें-पुलिस ने सुनी जरूरतमंदों की दुहाई, हरकी पैड़ी के नजदीक लगाई 'नेकी की चारपाई'

चमोली : आगामी 15 मई को भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. वहीं, देशभर में जारी लॉकडाउन का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है. इस बार बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी सहित मंदिर से जुड़े 28 लोग ही भगवान बदरीनाथ की अखंड ज्योति के दर्शन कर सकेंगे.

चमोली जिला प्रशासन ने 15 मई को बदरीना‌थ धाम के कपाट खोलने और लॉकडाउन के दौरान धाम में रहने वाले लोगों की सूची तैयार की है. इस बार देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु कपाट खुलने के मौके पर शामिल नहीं हो सकेंगे.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी, धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी व अन्य पूजा स्थलों से जुड़े 28 लोगों को ही कपाट खोलने के दौरान मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई है. साथ ही धाम परिसर में सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि लॉकडाउन के बीच कपाट खुलने के मौके पर आम लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. धाम में सभी लोगों के लिए मास्क पहनने को अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को धाम के मुख्य प्रवेश द्वार, लक्ष्मी द्वार सहित विभिन्न स्थलों को सैनेटाइज करने का काम किया जाएगा.

पढ़ें-पुलिस ने सुनी जरूरतमंदों की दुहाई, हरकी पैड़ी के नजदीक लगाई 'नेकी की चारपाई'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.