ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के इस शख्स का नाम है 26 जनवरी, नाम के पीछे है गजब की कहानी

मंदसौर में एक शख्स का नाम 26 जनवरी है. इस नाम से गर्व तो महसूस होता ही है. लेकिन कई बार स्थिति असहज हो जाती है. चलिए मिलते हैं 26 जनवरी से.

26-january
26-january
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 9:28 PM IST

मंदसौर : 26 जनवरी....ये सुनते ही हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से फूल जाता है. सोचिए अगर 26 जनवरी किसी शख्स का नाम ही हो, कैसा लगेगा. मंदसौर डाइट कॉलेज में शासकीय कर्मचारी के रूप में 54 साल का एक व्यक्ति काम करता है. जिनका नाम है 26 जनवरी.

काम से ज्यादा इनका नाम बोलता है

नाम में क्या रखा है, काम बोलता है. सही बात है. लेकिन इस नाम में बहुत कुछ रखा है. मंदसौर में शासकीय कर्मचारी हैं 26 जनवरी. ये 54 साल के व्यक्ति का नाम है. इस नाम के साथ इन्हें कुछ परेशानियां भी आईं. बचपन में साथी छेड़ते भी थे. लेकिन खुशी भी होती थी कि पूरा देश उनका नाम गर्व से लेता है.

raw
26 जनवरी है नाम.

54 के हो गए '26'

असल में इनका पूरा नाम 26 जनवरी टेलर है. इनकी उम्र 54 साल है. इन्हें सभी लोग छब्बीस के नाम से जानते हैं. इनके नाम के पीछे की कहानी भी बड़ी रोचक है. इनके पिता सत्यनारायण टेलर एक शिक्षक थे. 54 साल पहले 26 जनवरी के दिन सुबह वे अपने स्कूल में झंडा वंदन कार्यक्रम कर रहे थे. तभी उन्हें खबर मिली कि उनके घर में बेटा हुआ है. गणतंत्र दिवस की खुशी और घर में बेटे के जन्म से शिक्षक सत्यनारायण टेलर भावुक हो गए. उन्होंने अपने बच्चे का नाम 26 जनवरी ही रख दिया.

पढ़ेंः वीरता पुरस्कार : गलवान घाटी में शहीद कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र

मंदसौर : 26 जनवरी....ये सुनते ही हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से फूल जाता है. सोचिए अगर 26 जनवरी किसी शख्स का नाम ही हो, कैसा लगेगा. मंदसौर डाइट कॉलेज में शासकीय कर्मचारी के रूप में 54 साल का एक व्यक्ति काम करता है. जिनका नाम है 26 जनवरी.

काम से ज्यादा इनका नाम बोलता है

नाम में क्या रखा है, काम बोलता है. सही बात है. लेकिन इस नाम में बहुत कुछ रखा है. मंदसौर में शासकीय कर्मचारी हैं 26 जनवरी. ये 54 साल के व्यक्ति का नाम है. इस नाम के साथ इन्हें कुछ परेशानियां भी आईं. बचपन में साथी छेड़ते भी थे. लेकिन खुशी भी होती थी कि पूरा देश उनका नाम गर्व से लेता है.

raw
26 जनवरी है नाम.

54 के हो गए '26'

असल में इनका पूरा नाम 26 जनवरी टेलर है. इनकी उम्र 54 साल है. इन्हें सभी लोग छब्बीस के नाम से जानते हैं. इनके नाम के पीछे की कहानी भी बड़ी रोचक है. इनके पिता सत्यनारायण टेलर एक शिक्षक थे. 54 साल पहले 26 जनवरी के दिन सुबह वे अपने स्कूल में झंडा वंदन कार्यक्रम कर रहे थे. तभी उन्हें खबर मिली कि उनके घर में बेटा हुआ है. गणतंत्र दिवस की खुशी और घर में बेटे के जन्म से शिक्षक सत्यनारायण टेलर भावुक हो गए. उन्होंने अपने बच्चे का नाम 26 जनवरी ही रख दिया.

पढ़ेंः वीरता पुरस्कार : गलवान घाटी में शहीद कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.