ETV Bharat / bharat

असम : 18 विदेशी घोषित किए गए नागरिक तीन साल बाद रिहा

असम में एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 18 विदेशी घोषित किए लोगों को रिहा किया गया है. ये लोग तीन साल से हिरासत केंद्रों में बंद थे. सभी लोगों को गत जुलाई में उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुसार रिहा किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

रिहा किए गए लोग
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:10 AM IST

गुवाहाटी : असम में तीन साल पहले विदेशी घोषित किए गए 18 नागरिकों को रिहा कर दिया गया है. ये लोग असम के गोलपारा में स्थित एक हिरासत शिविर में कैद थे. यह जानकारी 21 नवम्बर को एक पुलिस अधिकारी ने दी.

उनकी रिहाई सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जुलाई में दिए गए आदेश पर किया गया. कोर्ट ने कहा था कि जो लोग विदेशी ट्रिब्यूनलों द्वारा विदेशी घोषित किए गए थे और तीन साल और उससे अधिक समय शिविरों में हिरासत में रहने वाले लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया जाए.

विदेशी न्यायाधिकरण ने जिन 18 लोगों को रिहा किया है, उनमें से बारपेटा से आठ, बोंगईगांव से छह, चिरांग से दो, और दक्षिण सल्मार और कोकराझार जिले से एक-एक लोग शामिल हैं.

भारतीय नागरिकों द्वारा दिए गए दो-दो लाख रुपए के मुचलके पर इन्हें रिहाई प्रदान की गई है. उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए आदेश के अनुसार रिहा किए गए लोगों के बायोमैट्रिक विवरण भी लिए जाएंगे.

रिहा किए गए लोगों में निबरन बर्मन (60), असिरुद्दीन (60), जलाल उद्दीन (50), चारी शेख (66), मणिकंजन बीबी (54), अजबहार अली (55) और अली अकबर (55) ,सहित 11 अन्य लोग शामिल हैं.

बता दें कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के अंतिम सूची के प्रकाशन के पहले 26 अगस्त को 10 घोषित विदेशी नागरिकों को गोलपारा हिरासत शिविर से रिहा किया गया था.

पढ़ें : NRC भविष्य का मूल दस्तावेज, मीडिया की कुछ रिपोर्टिंग से बिगड़े हालात : सीजेआई

गौरतलब है कि असम जिला कारागार के अलावा छह अन्य हिरासत शिविर बनाए गए हैं. जो कि गोलपारा, कोकराझार, तेजपुर, डिबरूगढ़, जोरहट, और सिलचर में स्थित है. इन केंद्रों में विदेशी घोषित किए गए नागरिक हिरासत में बंद हैं.

गुवाहाटी : असम में तीन साल पहले विदेशी घोषित किए गए 18 नागरिकों को रिहा कर दिया गया है. ये लोग असम के गोलपारा में स्थित एक हिरासत शिविर में कैद थे. यह जानकारी 21 नवम्बर को एक पुलिस अधिकारी ने दी.

उनकी रिहाई सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जुलाई में दिए गए आदेश पर किया गया. कोर्ट ने कहा था कि जो लोग विदेशी ट्रिब्यूनलों द्वारा विदेशी घोषित किए गए थे और तीन साल और उससे अधिक समय शिविरों में हिरासत में रहने वाले लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया जाए.

विदेशी न्यायाधिकरण ने जिन 18 लोगों को रिहा किया है, उनमें से बारपेटा से आठ, बोंगईगांव से छह, चिरांग से दो, और दक्षिण सल्मार और कोकराझार जिले से एक-एक लोग शामिल हैं.

भारतीय नागरिकों द्वारा दिए गए दो-दो लाख रुपए के मुचलके पर इन्हें रिहाई प्रदान की गई है. उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए आदेश के अनुसार रिहा किए गए लोगों के बायोमैट्रिक विवरण भी लिए जाएंगे.

रिहा किए गए लोगों में निबरन बर्मन (60), असिरुद्दीन (60), जलाल उद्दीन (50), चारी शेख (66), मणिकंजन बीबी (54), अजबहार अली (55) और अली अकबर (55) ,सहित 11 अन्य लोग शामिल हैं.

बता दें कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के अंतिम सूची के प्रकाशन के पहले 26 अगस्त को 10 घोषित विदेशी नागरिकों को गोलपारा हिरासत शिविर से रिहा किया गया था.

पढ़ें : NRC भविष्य का मूल दस्तावेज, मीडिया की कुछ रिपोर्टिंग से बिगड़े हालात : सीजेआई

गौरतलब है कि असम जिला कारागार के अलावा छह अन्य हिरासत शिविर बनाए गए हैं. जो कि गोलपारा, कोकराझार, तेजपुर, डिबरूगढ़, जोरहट, और सिलचर में स्थित है. इन केंद्रों में विदेशी घोषित किए गए नागरिक हिरासत में बंद हैं.

Intro:Body:

18 declared foreigners released on bail following SC order





Guwahati, Nov 21 (PTI) Eighteen people who were declared foreigners over three years ago were released on bail from a detention camp in Goalpara district of Assam, a police official said here on Thursday.



Their release followed a Supreme Court order in July that people who were declared foreigners by Foreigners' Tribunals and are in detention camps for three years or more would be freed on bail.



These 18 people - eight from Barpeta, six from Bongaigaon, two from Chirang and one each from South Salmara and Kokrajhar districts - were released on bail by the Foreigners' Tribunal, the official said.



They were allowed to go on a surety bond of Rs two lakh each from Indian citizens, and after providing biometric details, following the instruction of the Supreme Court.



The official said the 18 persons would have to report to the nearest police station in case they change their given residential address.



Earlier on August 26, days before the publication of the updated final NRC on August 31, 10 declared foreigners, were released on bail from the Goalpara Detention Camp.



Assam has six detention centres inside district jails in Goalpara, Kokrajhar, Tezpur, Dibrugarh, Jorhat and Silchar to house people declared foreigners by Foreigners Tribunals.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.