ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद घाटी में मारे गए 178 आतंकी - 178 terrorists killed

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को पिछले वर्ष पांच अगस्त को खत्म कर दिया था , जिसके बाद से केंद्र शासित राज्य में अब तक कुल 178 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है.

kashmir
kashmir
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 1:12 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 6:09 AM IST

श्रीनगर: संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के निरसन के बाद 12 महीनों के दौरान, 178 आतंकवादी मारे गए. आंकड़ों के अनुसार, पांच अगस्त, 2019 से 23 जुलाई, 2020 के बीच, जम्मू-कश्मीर से हिंसा की 112 घटनाएं हुईं.

इस दौरान 178 आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि 39 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए. इस बीच, 36 नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी.

इसके अलावा, वर्ष 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 77 हथियार बरामद किए है. इनमें 50 एके -47 राइफल शामिल हैं, जबकि इसकी तुलना में, 2019 के पूरे वर्ष में सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किए गए हथियारों की कुल संख्या 71 थी.

घाटी में मारे गए 178 आतंकी
घाटी में मारे गए 178 आतंकी

पढ़ें- विशेषज्ञ बोले- भ्रम और भय के दौर से गुजर रहे हैं कश्मीर के लोग

इतनी ही नहीं गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत 5 अगस्त, 2019 के बाद 400 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से लगभग 300 लोगों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

श्रीनगर: संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के निरसन के बाद 12 महीनों के दौरान, 178 आतंकवादी मारे गए. आंकड़ों के अनुसार, पांच अगस्त, 2019 से 23 जुलाई, 2020 के बीच, जम्मू-कश्मीर से हिंसा की 112 घटनाएं हुईं.

इस दौरान 178 आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि 39 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए. इस बीच, 36 नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी.

इसके अलावा, वर्ष 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 77 हथियार बरामद किए है. इनमें 50 एके -47 राइफल शामिल हैं, जबकि इसकी तुलना में, 2019 के पूरे वर्ष में सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किए गए हथियारों की कुल संख्या 71 थी.

घाटी में मारे गए 178 आतंकी
घाटी में मारे गए 178 आतंकी

पढ़ें- विशेषज्ञ बोले- भ्रम और भय के दौर से गुजर रहे हैं कश्मीर के लोग

इतनी ही नहीं गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत 5 अगस्त, 2019 के बाद 400 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से लगभग 300 लोगों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.