हैदराबाद : कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर राहत कार्य किए जा रहे हैं. हैदराबाद में 14 मंजिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मात्र बीस दिन के भीतर 1,500 बेड के अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया गया है.
तेलंगाना सरकार ने लगभग एक हजार कर्मचारियों की मदद से साल 2002 में बनी गच्चीबावली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अस्पताल बना दिया है.
आपको बता दें, इस कोरोना वायरस अस्पताल में 50 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है. यह अस्पताल मरीजों को भर्ती करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
तेंलगाना सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि चीन ने वुहान शहर में मात्र 10 दिन के भीतर कोरोना मरीजों के लिए एक हजार बेड वाला अस्पताल तैयार कर लिया था. तेंलगाना भी ऐसा अद्भुत कार्य करने में सक्षम है.
तेलंगाना स्टेट मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (टीएसएमएसआईडीसी) ने इस कार्य को तीन सप्ताह से भी कम समय में समाप्त कर दिया है.