ETV Bharat / bharat

13 फरवरी : अमेरिकी बम वर्षक विमानों ने बगदाद के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया - 13 फरवरी का इतिहास

1991 में 13 फरवरी को अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने कथित रूप से इराक के रिहायशी इलाकों पर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. अमेरिका ने दावा किया कि उसने सैनिक बंकर को निशाना बनाया था. जानें आज के दिन से जुड़ी अन्य अहम घटनाएं...

13 feb in history
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 12:08 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:04 AM IST

नई दिल्ली : इतिहास गवाह है कि युद्ध से कभी किसी का भला नहीं हुआ. इसके बावजूद इतिहास के ढेरों पन्ने युद्ध और हमले की घटनाओं भरे पड़े हैं. किन्हीं दो देशों के बीच किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि हमला केवल सैन्य ठिकाने पर ही हो और उसमें नागरिकों की जानमाल का नुकसान न हो.

1991 में 13 फरवरी को अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने कथित रूप से इराक के रिहायशी इलाकों पर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. अमेरिका ने दावा किया कि उसने सैनिक बंकर को निशाना बनाया था, जबकि इराक का आरोप था कि अमेरिका ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया. मरने वालों में बहुत से बच्चे और महिलाएं शामिल थीं.

देश दुनिया के इतिहास में 13 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-

  • 1856 : ईस्ट इंडिया कंपनी ने लखनऊ के साथ अवध पर भी कब्जा जमाया.
  • 1879 : सरोजनी नायडू का जन्म. उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
  • 1945 : सोवियत संघ ने जर्मनी के साथ 49 दिन के युद्ध के बाद हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पर कब्जा किया. युद्ध में एक लाख 59 हजार लोग मारे गए.
  • 1959 : बार्बी डॉल की बिक्री शुरू हुई और देखते ही देखते यह दुबली पतली सुंदर सी गुड़िया दुनियाभर की लड़कियों की पहली पसंद बन गई.
  • 1966 : सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान में परमाणु परीक्षण किया.
  • 1991 : इराक की राजधानी बगदाद पर अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने बम बरसाए. इराक ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि अमेरिका ने इससे इंकार किया और उसे सैन्य बंकर करार दिया.
  • 2001 : मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में भूकंप से कम से कम 400 लोगों की मौत हुई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई.
  • 1960 : फ्रांस ने सहारा के रेगिस्तान में पहला परमाणु बम परीक्षण किया.
  • 2010 : अफगानिस्तान, अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाओं ने अफगानिस्तान के माजराह इलाके को तालिबान के कब्जे से छुड़ाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया.

ये भी पढ़ें : 12 फरवरी : जानें नाना फडणवीस-डार्विन-लिंकन और गांंधी के लिए क्यों खास है ये दिन

नई दिल्ली : इतिहास गवाह है कि युद्ध से कभी किसी का भला नहीं हुआ. इसके बावजूद इतिहास के ढेरों पन्ने युद्ध और हमले की घटनाओं भरे पड़े हैं. किन्हीं दो देशों के बीच किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि हमला केवल सैन्य ठिकाने पर ही हो और उसमें नागरिकों की जानमाल का नुकसान न हो.

1991 में 13 फरवरी को अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने कथित रूप से इराक के रिहायशी इलाकों पर बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. अमेरिका ने दावा किया कि उसने सैनिक बंकर को निशाना बनाया था, जबकि इराक का आरोप था कि अमेरिका ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया. मरने वालों में बहुत से बच्चे और महिलाएं शामिल थीं.

देश दुनिया के इतिहास में 13 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-

  • 1856 : ईस्ट इंडिया कंपनी ने लखनऊ के साथ अवध पर भी कब्जा जमाया.
  • 1879 : सरोजनी नायडू का जन्म. उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
  • 1945 : सोवियत संघ ने जर्मनी के साथ 49 दिन के युद्ध के बाद हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पर कब्जा किया. युद्ध में एक लाख 59 हजार लोग मारे गए.
  • 1959 : बार्बी डॉल की बिक्री शुरू हुई और देखते ही देखते यह दुबली पतली सुंदर सी गुड़िया दुनियाभर की लड़कियों की पहली पसंद बन गई.
  • 1966 : सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान में परमाणु परीक्षण किया.
  • 1991 : इराक की राजधानी बगदाद पर अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने बम बरसाए. इराक ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि अमेरिका ने इससे इंकार किया और उसे सैन्य बंकर करार दिया.
  • 2001 : मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में भूकंप से कम से कम 400 लोगों की मौत हुई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई.
  • 1960 : फ्रांस ने सहारा के रेगिस्तान में पहला परमाणु बम परीक्षण किया.
  • 2010 : अफगानिस्तान, अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाओं ने अफगानिस्तान के माजराह इलाके को तालिबान के कब्जे से छुड़ाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया.

ये भी पढ़ें : 12 फरवरी : जानें नाना फडणवीस-डार्विन-लिंकन और गांंधी के लिए क्यों खास है ये दिन

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.