ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन में नक्सलियों को चौतरफा नुकसान, भारी पड़े जवान

कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए करीब ढाई महीने के लॉकडाउन में नक्सली पस्त पड़ गए. उनकी आर्थिक हालत खराब हो गई. करीब तीन महीनों से प्रदेश के जवानों ने नक्सलियों को बैकफुट पर रखा है. वहीं लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. इस बीच दो जवान शहीद भी हुए और कई हार्डकोर नक्सली पकड़े गए.

All round damage to Naxalites in lockdown
नक्सलियों पर कहर
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:44 PM IST

जगदलपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन ने नक्सलियों की भी कमर तोड़ दी है. लॉकडाउन की वजह से बस्तर के नक्सलियों को आर्थिक तंगी से जूझने के साथ-साथ जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबलों ने इन तीन महीनों में नक्सलियों को बैकफुट पर रखा है. ऑपरेशन में सफलता मिली है.

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना महामारी की वजह से सरकार पिछले 23 मार्च से किए गए लॉकडाउन में बस्तर पुलिस ने काफी हद तक नक्सलियों को बैकफुट पर ढकेलने को मजबूर कर दिया है. आईजी ने बताया कि 23 मार्च से लेकर 23 जून तक बस्तर पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सलियों को गिरफ्तार करने के साथ 10 हार्डकोर नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है.

लॉकडाउन के दौरान नक्सल ऑपरेशन चलाने में मिली सफलता

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
आईजी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई नक्सली सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में भी लौटे हैं. साथ ही नक्सलियों का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि इन तीन महीनों में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन से 2 जवानों की शहादत भी हुई है. वहीं महामारी को देखते हुए पुलिस के जवान सावधानी बरतते हुए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन भी जारी रखे हुए हैं.

All round damage to Naxalites in lockdown
2 जवान हुए शहीद

पुलिस विभाग के पास से मिले आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के इन 3 महीनों में बस्तर संभाग में अब तक पुलिस और नक्सलियों के बीच 17 मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया वहीं 2 जवानों की शहादत हुई है.

All round damage to Naxalites in lockdown
3 महीने में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए 17 मुठभेड़

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : भारी बारिश में भी नक्सलियों को पकड़ने सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन

आईडी ने बताया कि 89 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, 5 जवान घायल हुए हैं. वहीं नक्सलियों द्वारा लगाई गई 20 आईईडी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं 5 आईईडी ब्लास्ट हुआ है और नक्सलियों के 20 हथियार भी बरामद करने के में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इसके अलावा इन तीनो महीनों में नक्सलियों द्वारा किये गए अलग अलग वारदातों में 6 सिविलयन मारे गए हैं.

All round damage to Naxalites in lockdown
89 नक्सलियोयं को किया गिरफ्तार

जगदलपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन ने नक्सलियों की भी कमर तोड़ दी है. लॉकडाउन की वजह से बस्तर के नक्सलियों को आर्थिक तंगी से जूझने के साथ-साथ जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबलों ने इन तीन महीनों में नक्सलियों को बैकफुट पर रखा है. ऑपरेशन में सफलता मिली है.

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना महामारी की वजह से सरकार पिछले 23 मार्च से किए गए लॉकडाउन में बस्तर पुलिस ने काफी हद तक नक्सलियों को बैकफुट पर ढकेलने को मजबूर कर दिया है. आईजी ने बताया कि 23 मार्च से लेकर 23 जून तक बस्तर पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सलियों को गिरफ्तार करने के साथ 10 हार्डकोर नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है.

लॉकडाउन के दौरान नक्सल ऑपरेशन चलाने में मिली सफलता

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
आईजी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई नक्सली सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में भी लौटे हैं. साथ ही नक्सलियों का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि इन तीन महीनों में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन से 2 जवानों की शहादत भी हुई है. वहीं महामारी को देखते हुए पुलिस के जवान सावधानी बरतते हुए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन भी जारी रखे हुए हैं.

All round damage to Naxalites in lockdown
2 जवान हुए शहीद

पुलिस विभाग के पास से मिले आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के इन 3 महीनों में बस्तर संभाग में अब तक पुलिस और नक्सलियों के बीच 17 मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया वहीं 2 जवानों की शहादत हुई है.

All round damage to Naxalites in lockdown
3 महीने में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए 17 मुठभेड़

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : भारी बारिश में भी नक्सलियों को पकड़ने सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन

आईडी ने बताया कि 89 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, 5 जवान घायल हुए हैं. वहीं नक्सलियों द्वारा लगाई गई 20 आईईडी पुलिस ने बरामद किया है. वहीं 5 आईईडी ब्लास्ट हुआ है और नक्सलियों के 20 हथियार भी बरामद करने के में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इसके अलावा इन तीनो महीनों में नक्सलियों द्वारा किये गए अलग अलग वारदातों में 6 सिविलयन मारे गए हैं.

All round damage to Naxalites in lockdown
89 नक्सलियोयं को किया गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.