रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को डीआरजी और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक 8 लाख रुपये का ईनामी नक्सली मारा गया.
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि मंगलवार की सुबह डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हुर्रेपाल और बेखपाल पहाड़ियों के बीच जंगल में सुरक्षा बल व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान नक्सली घने जंगल में भाग गए. मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान, पुलिस को घटना स्थल से 'वर्दी' में एक पुरुष नक्सली का शव मिला.
पढ़े : दारा शिकोह की कब्र की पहचान के लिए क्यों बनाई गई है समिति, जानिए यहां
पल्लव ने बताया कि मृतक की पहचान कंपनी नंबर 2 के सेक्शन कमांडर के रूप में हुई है. नक्सली का नाम दसरू पुनेम है, बता दें दसरू के ऊपर 8 लाख रुपये का ईनाम था. मौके से आर्म्स एमुनेशन सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है. समाचार दिए जाने तक ऑपरेशन जारी था.