इंदौर। एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 5वें दिन इंदौर पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी ने मां अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण किया. इंदौर के राजवाड़ा में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती है, वो काम इन दोनों पॉलिसियों कर दिया है. उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो. इंदौर देश का लॉजिस्टिक हब बने. मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश समेत कई नेता मौजूद रहे.
-
Live : श्री राहुल गांधी जी की #BharatJodoYatra का मध्यप्रदेश में पांचवा दिन।
— MP Congress (@INCMP) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मिल रहे हैं कदम, जुड़ रहा है वतन। https://t.co/L1gsGMoUNB
">Live : श्री राहुल गांधी जी की #BharatJodoYatra का मध्यप्रदेश में पांचवा दिन।
— MP Congress (@INCMP) November 27, 2022
मिल रहे हैं कदम, जुड़ रहा है वतन। https://t.co/L1gsGMoUNBLive : श्री राहुल गांधी जी की #BharatJodoYatra का मध्यप्रदेश में पांचवा दिन।
— MP Congress (@INCMP) November 27, 2022
मिल रहे हैं कदम, जुड़ रहा है वतन। https://t.co/L1gsGMoUNB
राहुल गांधी के भाषण की 5 बड़ी बातें:
- जिस सरकार को आपने चुना, उस सरकार के लोगों को BJP ने खरीदा.
- UPA सरकार के समय गैस सिलेंडर का रेट 400 रुपये था. पेट्रोल का रेट 50 रुपये था, आज 107 रुपये पहुंच गया है.
- सरकार ने नोटबंदी और GST से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया.
- जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती, वो काम नोटबंदी और GST ने कर दिया.
- इंदौर की जनता और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद.
इंदौर में बनें देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: राहुल गांधी ने इंदौर के लिए मंच से कई बड़ी बातें कही. उन्होंने कहा-मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो. यह देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बने. राहुल गांधी ने अमेरिका के शिकागो का उदाहरण दिया. साथ ही स्वच्छता को लेकर इंदौर की जनता को बधाई दी और कहा कि, आज हमारी यात्रा इंदौर की सड़कों पर 8 घंटे चली. मैंने 8 घंटे चारों ओर देखा. मुझे यहां कोई कचरा नहीं दिखाई दिया. इसके लिए इंदौर की जनता और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद.
-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी इंदौर के राजवाड़े में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का अभिवादन स्वीकारते हुए।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/ULZfexNNg8
— MP Congress (@INCMP) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी इंदौर के राजवाड़े में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का अभिवादन स्वीकारते हुए।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/ULZfexNNg8
— MP Congress (@INCMP) November 27, 2022प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी इंदौर के राजवाड़े में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का अभिवादन स्वीकारते हुए।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/ULZfexNNg8
— MP Congress (@INCMP) November 27, 2022
नोटबंदी और GST से मोदी पर निशाना: राहुल गांधी ने कहा कि, रोजगार की रीढ़ हड्डी छोटे व्यापारी, किसान होते हैं. ये लोग युवाओं को रोजगार देते हैं. सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया. यानि उनका गला घोट दिया है. इन दोनों पॉलिसियों ने देश को कमजोर किया. नोटबंदी और GST से किसान का फायदा नहीं हुआ. इसका सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा हुआ है. देश का सबसे ज्यादा नुकसान नोटबंदी और GST से हुआ है. जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती, वो काम नोटबंदी और GST ने कर दिया.
महंगाई पर सरकार की घेराबंदी: राहुल गांधी ने कहा कि UPA की जब सरकार थी तब गैस सिलेंडर का रेट 400 रुपए था. अब रेट बताने के लिए तीसरे हाथ की जरूरत होती है. पेट्रोल का रेट 50 रुपये था. अब यह रेट 107 रुपये पहुंच गया है.