ETV Bharat / bharat

भाखड़ा बांध से पहले बनी उस नहर को आज 67 साल हो गए हैं

भाखड़ा नंगल बांध भारत की प्रमुख और सबसे बड़ी परियोजनाओं में शुमार है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस परियोजना के तहत बांध से पहले एक नहर निकाली गई. ये फैसला बहुत लाभकारी साबित हुआ था. आज उस नहर को 67 साल हो गए हैं. उस नहर और भाखड़ा बांध की कहानी जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

भाखड़ा बांध
भाखड़ा बांध
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 2:45 PM IST

हैदराबाद: भाखड़ा नंगल बांध देश की सबसे बहुउद्देशीय परियोजनाओं में से एक है. इसका उद्देश्य देश में बिजली उत्पादन और कृषि के लिए पानी का इंतजाम करना है. आज भाखड़ा नंगल की बांध की बात इसलिये क्योंकि आज यानि 8 जुलाई के दिन साल 1954 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भाखड़ा बांध परियोजना के तहत निकाली गई नहर का उद्घाटन किया था. भाखड़ा नंगल परियोजना का नाम भाखड़ा और नंगल दो गांवों के नाम पर है जहां ये दोनों बांध बनाए गए हैं. भाखड़ा हिमाचल के बिलासपुर में है जबकि नंगल पंजाब में है.

बांध से पहले भाखड़ा नहर बनाई गई

बांध से जुड़े योजनाकारों और इंजनियर्स ने इस परियोजना को लेकर दो बड़े फैसले लिए थे. पहला भाखड़ा बांध से पहले भाखड़ा नहर प्रणाली बनाने का और दूसरा विदेशी विशेषज्ञों की मदद से विभागीय रूप में बांध का निर्माण करने का. हालांकि अमेरिकी कंपनी बांध का डिजाइन सलाहकार थी लेकिन इसका क्रियान्वयन सिंचाई विभाग के इंजीनियर्स ने किया था. बांध से पहले नहर बनाने का फैसला लाभकारी साबित हुआ.

बांध से कई राज्यों को बिजली और पानी मिलता है
बांध से कई राज्यों को बिजली और पानी मिलता है

नहर प्रणाली को जल्दी पूरा करने के लिए जल्द से जल्द पर्याप्त बजट देने की मांग हुई ताकि किसानों को जल्द से जल्द पानी की सप्लाई हो सके.तत्काल बजट मिला और तेजी से काम शुरू हुआ जिसके परिणामस्वरूप भाखड़ा नहर प्रणाली का काम पूरा हुआ. जिसका उद्घाटन 8 जुलाई, 1954 को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया. बांध का निर्माण कार्य साल 1963 में पूरा हुआ और 22 अक्टूबर 1963 को इसे राष्ट्र के नाम समर्पित किया गया.

हरित क्रांति में निभाई थी अहम भूमिका

भाखड़ा नंगल परियोजना के तहत निकाली गई उस नहर को आज 67 साल हो गए हैं. 8 जुलाई 1954 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसका उद्घाटन किया था. आजादी के बाद भारत में हरित क्रांति के सपने को साकार करने में इस नहर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. और पिछले करीब 7 दशकों से ये नहर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली को पानी उपलब्ध करवा रही है. यह नहर करीब 164 किलोमीटर लंबी है. जिसका 159 किलोमीटर हिस्सा पंजाब और बाकी हरियाणा में आता है.

बांध से पहले बनाई गई नहर प्रणाली
बांध से पहले बनाई गई नहर प्रणाली

भाखड़ा की इस मेन कैनाल में सतलुज और ब्यास नदी का 1,25,000 क्यूसिक पानी भाखड़ा नहर के जरिये हरियाणा और राजस्थान तक पहुंचाती है. इस नहर से जाने वाला पानी पीने और सिंचाई के काम आता है. ये नहर पिछले 67 सालों से लगातार यूं ही बह रही है यानि एक भी दिन के लिए ये नहर बंद नहीं हुई है.

तब देश का सबसे ऊंचा बांध था भांखड़ा नांगल

भाखड़ा नंगल बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में सतलुज नदी पर बना है. इस बांध का निर्माण 'भाखड़ा नंगल परियोजना' के अंतर्गत हुआ है. 1948 में इस बाँध के निर्माण का कार्य शुरू हुआ और 1962 में यह बनकर तैयार हुआ. 22 अक्टूबर 1963 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसे देश के नाम समर्पित किया.

जब यह बाँध बनकर तैयार हुआ था, उस वक्त ये देश का सबसे ऊंचा बांध था. फ़िलहाल यह 856 फीट ऊँचे टिहरी बांध के बाद भारत का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है. हिमाचल के बिलासपुर में शिवालिक पहाड़ियों के बीच बना ये बांध 740 फीट ऊंचा और 1700 फीट लंबा है. आधार में इसकी चौड़ाई 625 और ऊपर 30 फीट है. वहीं इससे 13 किलोमीटर दूर नीचे स्थित नंगल बांध 95 फीट ऊंचा और 1000 फीट लंबा है.

उस समय देश का सबसे ऊंचा बांध था
उस समय देश का सबसे ऊंचा बांध था

जब भाखड़ा नंगल परियोजना का उदघाटन किया जा रहा था, तो उस समय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था- ‘भाखड़ा नंगल परियोजना में कुछ आश्‍चर्यजनक है, कुछ विस्‍मयकारी है, कुछ ऐसा है जिसे देखकर आपके दिल में हिलोरें उठती हैं. भाखड़ा भारत की प्रगति का प्रतीक है. इस बांध का मुख्य उद्देश्य सिंचाई और बिजली उत्पादन है. इस बांध से पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बिजली की आपूर्ति होती है.

कई प्रस्ताव के बाद लगी थी बांध बनाने पर मुहर

सतलुज नदी पर बांध बनाने का विचार सबसे पहले सर लूडस डैने को आया. उन्होंने 8 नवम्‍बर, 1908 को अपनी टिप्पणी में इसका जिक्र किया. इस प्रस्ताव की रिपोर्ट साल 1910 में प्रस्तुत की गई हालांकि अनुमानित लागत को देखते हुए इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.

इसके बाद 1919, 1939-42, 1945-46 और फिर 1948-51 में इस परियोजना का अंतिम प्रस्ताव लाया गया. इस दौरान बांध की ऊंचाई से लेकर जलाशय के निर्माण और बांध के डिजाइन तक पर कई दौर की चर्चा हुई.

देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था दौरा
देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था दौरा

बांध कौन बनाएगा ?

बांध को लेकर ज्यादातर कागजी कार्यवाही के बाद इस सवाल पर खूब माथापच्ची हुई कि बांध कौन बनाएगा. इसे लेकर बकायदा एक डिबेट हुई. भारतीय इंजीनियर्स के पास बांध बनाने की निपुणता, अनुभव या लोक निर्माण विभाग के साथ बनाने जैसे कई सवाल खड़े हुए. जिसपर अभियंता डॉ. ए एन खोसला ने विचार कर बताया कि बांध का निर्माण विदेशी विशेषज्ञों की देख-रेख में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाना चाहिए. भारत सरकार को ऐसा बांध बनाना चाहिए जिसका निर्माण अब तक देश में ना हुआ हो. और बांध की ऊंचाई बढ़ानी होगी क्योंकि इस बांध का लाभ पंजाब से लेकर राजस्थान तक पहुंचाना था.

परियोजना को अमलीजामा पहनाने के दौरान निरीक्षण और मॉनिटरिंग के लिे एक समिति का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष पंजाब के राज्यपाल थे जबकि भारत सरकार के वित्त सचिव उसके उपाध्यक्ष थे. इसी तरह केंद्रीय जल विद्युत आयोग के अध्यक्ष, विभिन्न राज्यों के सिंचाई और विद्युत विभाग के सचिव इसके सदस्य थे.

पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था नहर और बांध का उद्घाटन
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था नहर और बांध का उद्घाटन

अगर टूट गया बांध तो क्या होगा ?

भाखड़ा और नंगल दो बांध हैं, भाखड़ा से आने वाला पानी नंगल बांध से होकर ही गुजरता है. अगर कभी भाखड़ा बांध में कोई खराबी या नुकसान पहुंचता है तो नंगल बांध को भी इतना मजबूत बनाया गया है कि वो पानी के बहाव को झेल सके. लेकिन बरसात के दिनों में भाखड़ा से छोड़ा जाने वाला पानी पंजाब के निचले इलाकों में तबाही मचाता है. जो इशारा है कि अगर कभी इन बांधों को नुकसान पहुंचा तो तबाही की सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है.

भाखड़ा बांध से जुड़े रोचक तथ्य:-

-भाखड़ा नंगल परियोजना का नाम दो गांवों के नाम पर है. इन्हीं दो गांवों में ये दोनों बांध बने हैं.

- हिमाचल के बिलासपुर जिले के भाखड़ा गांव में सतलुज नदी पर भाखड़ा बांध बना है जबकि नंगल बांध इससे करीब 10 किलोमीटर दूर पंजाब के नंगल में बना है.

- भाखड़ा बांध परियोजना की शुरुआत 1946 में और निर्माण कार्य 1948 में शुरु हुआ और साल 1963 में संपन्न हुआ.

- इस परियोजना में भाखड़ा और नंगल नाम के दो बांध बने हैं जो हिमाचल और पंजाब की सीमा पर है.

-भाखड़ा डैम ज्यादा ऊंचाई बना है और इसका सारा पानी नंगल डैम से होकर ही गुजरता है. अगर भाखड़ा डैम को कोई नुकसान पहुंचता है तो पानी का बहाव रोकने की जिम्मेदारी नंगल डैम की है.

- भाखड़ा बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना है जिसके जरिये सतलुज और ब्यास की बाढ़ को रोकने के अलावा किसानों को सिंचाई और उत्तर भारत के कई राज्यों को बिजली मिलती है.

- भाखड़ा नंगल परियोजना का प्रशासन, रखरखाव और संचालन भाखड़ा प्रबंधन बोर्ड (बीएमबी) द्वारा किया जाता है. साल 1976 में इसका नाम बदलकर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) कर दिया गया.

-बांध की वजह से बना जलाश्य गोबिंद सागर झील कहलाती है भारत का तीसरा सबसे बड़ा जलाशय है. इसका नाम सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के नाम पर रखा गया है.

-ये झील 168 किलोमीटर के क्षेत्र में पैली है. इस झील की जद में आने वाले 371 गांवों के लोगों को विस्थापित किया गया था. ये सभी गांव इस झील में जलमग्न हैं.

-ये परियोजना राजस्थान, पंजाब, हरियाणा की संयुक्त परियोजना है जिसमें राजस्थान की हिस्सेदारी करीब 15 फीसदी है. राजस्थान को इंदिरा गांधी नहर के जरिये भाखड़ा बांध से पानी मिलता है.

- भाखड़ा बांध बनाने से पहले भाखड़ा नहर बनाने का फैसला लिया गया जो फायदेमंद भी साबित हुआ.

- देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इस परियोजना का उद्घाटन किया था. उन्होंने निर्माण के दौरान 10 बार परियोजना के दौरा किया था.

ये भी पढ़ें: भारत में पुराने हो रहे बांधों से खतरा बढ़ा, यूएन ने जारी की विशेष रिपोर्ट

हैदराबाद: भाखड़ा नंगल बांध देश की सबसे बहुउद्देशीय परियोजनाओं में से एक है. इसका उद्देश्य देश में बिजली उत्पादन और कृषि के लिए पानी का इंतजाम करना है. आज भाखड़ा नंगल की बांध की बात इसलिये क्योंकि आज यानि 8 जुलाई के दिन साल 1954 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भाखड़ा बांध परियोजना के तहत निकाली गई नहर का उद्घाटन किया था. भाखड़ा नंगल परियोजना का नाम भाखड़ा और नंगल दो गांवों के नाम पर है जहां ये दोनों बांध बनाए गए हैं. भाखड़ा हिमाचल के बिलासपुर में है जबकि नंगल पंजाब में है.

बांध से पहले भाखड़ा नहर बनाई गई

बांध से जुड़े योजनाकारों और इंजनियर्स ने इस परियोजना को लेकर दो बड़े फैसले लिए थे. पहला भाखड़ा बांध से पहले भाखड़ा नहर प्रणाली बनाने का और दूसरा विदेशी विशेषज्ञों की मदद से विभागीय रूप में बांध का निर्माण करने का. हालांकि अमेरिकी कंपनी बांध का डिजाइन सलाहकार थी लेकिन इसका क्रियान्वयन सिंचाई विभाग के इंजीनियर्स ने किया था. बांध से पहले नहर बनाने का फैसला लाभकारी साबित हुआ.

बांध से कई राज्यों को बिजली और पानी मिलता है
बांध से कई राज्यों को बिजली और पानी मिलता है

नहर प्रणाली को जल्दी पूरा करने के लिए जल्द से जल्द पर्याप्त बजट देने की मांग हुई ताकि किसानों को जल्द से जल्द पानी की सप्लाई हो सके.तत्काल बजट मिला और तेजी से काम शुरू हुआ जिसके परिणामस्वरूप भाखड़ा नहर प्रणाली का काम पूरा हुआ. जिसका उद्घाटन 8 जुलाई, 1954 को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया. बांध का निर्माण कार्य साल 1963 में पूरा हुआ और 22 अक्टूबर 1963 को इसे राष्ट्र के नाम समर्पित किया गया.

हरित क्रांति में निभाई थी अहम भूमिका

भाखड़ा नंगल परियोजना के तहत निकाली गई उस नहर को आज 67 साल हो गए हैं. 8 जुलाई 1954 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसका उद्घाटन किया था. आजादी के बाद भारत में हरित क्रांति के सपने को साकार करने में इस नहर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. और पिछले करीब 7 दशकों से ये नहर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली को पानी उपलब्ध करवा रही है. यह नहर करीब 164 किलोमीटर लंबी है. जिसका 159 किलोमीटर हिस्सा पंजाब और बाकी हरियाणा में आता है.

बांध से पहले बनाई गई नहर प्रणाली
बांध से पहले बनाई गई नहर प्रणाली

भाखड़ा की इस मेन कैनाल में सतलुज और ब्यास नदी का 1,25,000 क्यूसिक पानी भाखड़ा नहर के जरिये हरियाणा और राजस्थान तक पहुंचाती है. इस नहर से जाने वाला पानी पीने और सिंचाई के काम आता है. ये नहर पिछले 67 सालों से लगातार यूं ही बह रही है यानि एक भी दिन के लिए ये नहर बंद नहीं हुई है.

तब देश का सबसे ऊंचा बांध था भांखड़ा नांगल

भाखड़ा नंगल बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में सतलुज नदी पर बना है. इस बांध का निर्माण 'भाखड़ा नंगल परियोजना' के अंतर्गत हुआ है. 1948 में इस बाँध के निर्माण का कार्य शुरू हुआ और 1962 में यह बनकर तैयार हुआ. 22 अक्टूबर 1963 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसे देश के नाम समर्पित किया.

जब यह बाँध बनकर तैयार हुआ था, उस वक्त ये देश का सबसे ऊंचा बांध था. फ़िलहाल यह 856 फीट ऊँचे टिहरी बांध के बाद भारत का दूसरा सबसे ऊंचा बांध है. हिमाचल के बिलासपुर में शिवालिक पहाड़ियों के बीच बना ये बांध 740 फीट ऊंचा और 1700 फीट लंबा है. आधार में इसकी चौड़ाई 625 और ऊपर 30 फीट है. वहीं इससे 13 किलोमीटर दूर नीचे स्थित नंगल बांध 95 फीट ऊंचा और 1000 फीट लंबा है.

उस समय देश का सबसे ऊंचा बांध था
उस समय देश का सबसे ऊंचा बांध था

जब भाखड़ा नंगल परियोजना का उदघाटन किया जा रहा था, तो उस समय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था- ‘भाखड़ा नंगल परियोजना में कुछ आश्‍चर्यजनक है, कुछ विस्‍मयकारी है, कुछ ऐसा है जिसे देखकर आपके दिल में हिलोरें उठती हैं. भाखड़ा भारत की प्रगति का प्रतीक है. इस बांध का मुख्य उद्देश्य सिंचाई और बिजली उत्पादन है. इस बांध से पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बिजली की आपूर्ति होती है.

कई प्रस्ताव के बाद लगी थी बांध बनाने पर मुहर

सतलुज नदी पर बांध बनाने का विचार सबसे पहले सर लूडस डैने को आया. उन्होंने 8 नवम्‍बर, 1908 को अपनी टिप्पणी में इसका जिक्र किया. इस प्रस्ताव की रिपोर्ट साल 1910 में प्रस्तुत की गई हालांकि अनुमानित लागत को देखते हुए इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.

इसके बाद 1919, 1939-42, 1945-46 और फिर 1948-51 में इस परियोजना का अंतिम प्रस्ताव लाया गया. इस दौरान बांध की ऊंचाई से लेकर जलाशय के निर्माण और बांध के डिजाइन तक पर कई दौर की चर्चा हुई.

देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था दौरा
देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था दौरा

बांध कौन बनाएगा ?

बांध को लेकर ज्यादातर कागजी कार्यवाही के बाद इस सवाल पर खूब माथापच्ची हुई कि बांध कौन बनाएगा. इसे लेकर बकायदा एक डिबेट हुई. भारतीय इंजीनियर्स के पास बांध बनाने की निपुणता, अनुभव या लोक निर्माण विभाग के साथ बनाने जैसे कई सवाल खड़े हुए. जिसपर अभियंता डॉ. ए एन खोसला ने विचार कर बताया कि बांध का निर्माण विदेशी विशेषज्ञों की देख-रेख में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाना चाहिए. भारत सरकार को ऐसा बांध बनाना चाहिए जिसका निर्माण अब तक देश में ना हुआ हो. और बांध की ऊंचाई बढ़ानी होगी क्योंकि इस बांध का लाभ पंजाब से लेकर राजस्थान तक पहुंचाना था.

परियोजना को अमलीजामा पहनाने के दौरान निरीक्षण और मॉनिटरिंग के लिे एक समिति का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष पंजाब के राज्यपाल थे जबकि भारत सरकार के वित्त सचिव उसके उपाध्यक्ष थे. इसी तरह केंद्रीय जल विद्युत आयोग के अध्यक्ष, विभिन्न राज्यों के सिंचाई और विद्युत विभाग के सचिव इसके सदस्य थे.

पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था नहर और बांध का उद्घाटन
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था नहर और बांध का उद्घाटन

अगर टूट गया बांध तो क्या होगा ?

भाखड़ा और नंगल दो बांध हैं, भाखड़ा से आने वाला पानी नंगल बांध से होकर ही गुजरता है. अगर कभी भाखड़ा बांध में कोई खराबी या नुकसान पहुंचता है तो नंगल बांध को भी इतना मजबूत बनाया गया है कि वो पानी के बहाव को झेल सके. लेकिन बरसात के दिनों में भाखड़ा से छोड़ा जाने वाला पानी पंजाब के निचले इलाकों में तबाही मचाता है. जो इशारा है कि अगर कभी इन बांधों को नुकसान पहुंचा तो तबाही की सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है.

भाखड़ा बांध से जुड़े रोचक तथ्य:-

-भाखड़ा नंगल परियोजना का नाम दो गांवों के नाम पर है. इन्हीं दो गांवों में ये दोनों बांध बने हैं.

- हिमाचल के बिलासपुर जिले के भाखड़ा गांव में सतलुज नदी पर भाखड़ा बांध बना है जबकि नंगल बांध इससे करीब 10 किलोमीटर दूर पंजाब के नंगल में बना है.

- भाखड़ा बांध परियोजना की शुरुआत 1946 में और निर्माण कार्य 1948 में शुरु हुआ और साल 1963 में संपन्न हुआ.

- इस परियोजना में भाखड़ा और नंगल नाम के दो बांध बने हैं जो हिमाचल और पंजाब की सीमा पर है.

-भाखड़ा डैम ज्यादा ऊंचाई बना है और इसका सारा पानी नंगल डैम से होकर ही गुजरता है. अगर भाखड़ा डैम को कोई नुकसान पहुंचता है तो पानी का बहाव रोकने की जिम्मेदारी नंगल डैम की है.

- भाखड़ा बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना है जिसके जरिये सतलुज और ब्यास की बाढ़ को रोकने के अलावा किसानों को सिंचाई और उत्तर भारत के कई राज्यों को बिजली मिलती है.

- भाखड़ा नंगल परियोजना का प्रशासन, रखरखाव और संचालन भाखड़ा प्रबंधन बोर्ड (बीएमबी) द्वारा किया जाता है. साल 1976 में इसका नाम बदलकर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) कर दिया गया.

-बांध की वजह से बना जलाश्य गोबिंद सागर झील कहलाती है भारत का तीसरा सबसे बड़ा जलाशय है. इसका नाम सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के नाम पर रखा गया है.

-ये झील 168 किलोमीटर के क्षेत्र में पैली है. इस झील की जद में आने वाले 371 गांवों के लोगों को विस्थापित किया गया था. ये सभी गांव इस झील में जलमग्न हैं.

-ये परियोजना राजस्थान, पंजाब, हरियाणा की संयुक्त परियोजना है जिसमें राजस्थान की हिस्सेदारी करीब 15 फीसदी है. राजस्थान को इंदिरा गांधी नहर के जरिये भाखड़ा बांध से पानी मिलता है.

- भाखड़ा बांध बनाने से पहले भाखड़ा नहर बनाने का फैसला लिया गया जो फायदेमंद भी साबित हुआ.

- देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इस परियोजना का उद्घाटन किया था. उन्होंने निर्माण के दौरान 10 बार परियोजना के दौरा किया था.

ये भी पढ़ें: भारत में पुराने हो रहे बांधों से खतरा बढ़ा, यूएन ने जारी की विशेष रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.