बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में महिला ने पति के खिलाफ क्रास ड्रेसिंग और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला ने बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. महिला ने शिकायत की है कि उनका पति महिलाओं की अंत: वस्त्र पहनता है. लिपिस्टिक लगाता है. इसके साथ ही महिला ने अपने पति और सास पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 25 वर्षीय महिला ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि दोनों की शादी मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात के बाद हुई थी.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति ने शादी से पहले बताया था कि उसने एमटेक की पढ़ाई की है. उसके पास अच्छी नौकरी है. हालांकि, परिवारों की मंजूरी के साथ दोनों ने 2020 में शादी कर ली. महिला ने बताया कि उनके परिवार ने शादि के समय उसके पति को 800 ग्राम सोना, एक किलो चांदी और पांच लाख रुपये भी दिए. महिला ने अपनी शिकायत में लिखा कि शादी की पहली रात को ही उसका पति लिपिस्टिक लगा कर और महिलाओं के अंत: वस्त्र पहन कर उसके सामने आया.
महिला ने कहा कि उसी रात को उसके पति ने उसे बताया कि पति को महिलाओं की तरह कपड़े पहनना और तैयार होना बहुत पसंद है. और उसे महिलाएं नहीं पुरुष पसंद हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के बाद तुरंत ही लॉकडाउन लग गया. उसका और उसके पति का झगड़ा भी बढ़ता चला गया. इस दौरान उसकी सास ने भी उसे परेशान करना शुरू कर दिया. महिला ने बताया कि एक दिन उसकी सास ने उसके ऊपर कॉकरोच मारने वाली दवाई छीड़क दी. जिससे उसकी तबियत भी बिगड़ गई. इस तरह क्लेश काफी बढ़ने लगा.
पढ़ें : Jammu and Kashmir News : हिंदू जवान के अंतिम संस्कार में मुस्लिमों ने की मदद
उसने अपनी शिकायत कहा है कि अब उनके ससुराल वाले पति के इलाज के लिए उनके 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. उसने कहा कि फिर वह प्रताड़ना सहन नहीं कर पाई और घर छोड़कर अपने देवर के घर रहने लगी. वह भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा.