बेंगलुरु : वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका द्वारा बेंगलुरु के निवासियों की होम आइसोलेशन में हुई मौतों पर एक डेथ ऑडिट तैयार किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार 1 मार्च से 15 जून तक की अवधि में शहरल में 910 लोगों की होम आइसोलेशन में मौत हुई है.
46 दिनों में 910 ऐसे लोगों की मौत हुई जिनमें कोरोना के कोई बड़े लक्षण नहीं थे. हालांकि, चौंकाने वाला तथ्य यह है कि 410 लोगों की मौत सिर्फ कोविड से हुई है. इन 410 लोगों को पहले से कोई बीमारी नहीं थी.
होम आइसोलेशन में पिछले डेढ़ महीने में करीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है, जो अन्य बीमारियों से पीड़ित थे.
पढ़ें :- महाराष्ट्र ने बंद किया होम आइसोलेशन, मरीजों को जाना होगा कोविड सेंटर
अस्पताल या डॉक्टरों तक पहुंचने में देरी के कारण 333 लोगों की मौत हो गई. अस्पताल में भर्ती होने से इनकार करने के कारण 475 और क्रिटिकल बेड यानी आईसीयू और वेंटिलेटर बेड समय पर न मिलने से 365 मौतें हुईं. होम आइसोलेशन में कुल मिलाकर .