ETV Bharat / bharat

गोवा: महिला CEO चार साल के बेटे के शव के साथ पकड़ी गई - महिला सीईओ बेटे शव पकड़ी

bengaluru ceo caught: गोवा में बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की महिला सीईओ के बेटे की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने बेटे के शव के साथ यात्रा करते समय महिला सीईओ को पकड़ा है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है.

Etv BharatGoa: Female CEO caught with dead body of four-year-old son
Etv Bगोवा: महिला सीईओ चार साल के बेटे के शव के साथ पकड़ गईharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 1:46 PM IST

चित्रदुर्ग: बेंगलुरु स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की एक महिला सीईओ के चार वर्षीय बेटे की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है. होटल में खून के धब्बे देखे जाने के बाद मामला प्रकाश में आया. महिला सीईओ बेटे के शव को लेकर जा रही थी तभी रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गोवा पुलिस ने फिलहाल सीईओ 39 वर्षीय सुचना सेठ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार महिला सीईओ ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस्ड अपार्टमेंट से टैक्सी ली. इसमें वह अपने चार वर्षीय बेटे के शव के साथ यात्रा कर रही थी. इस बीच मामले का खुलासा हुआ और वह पकड़ी गई. कंपनी के लिंक्डइन पेज के अनुसार आरोपी महिला सीईओ सुचना सेठ ने 2021 के लिए एआई एथिक्स में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल थी. आरोपी महिला को गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन में लाया जाएगा, जहां चार साल के लड़के की रहस्यमयी मौत को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि महिला को यह बताना होगा कि उसके बेटे की मौत कैसे हुई और उसका शव उसके लग्गेज में कैसे पहुंचा.

महिला को तब पकड़ा गया जब वह एक टैक्सी में वापस कर्नाटक जा रही थी. टैक्सी ड्राइवर ने अपनी कोंकणी भाषा का इस्तेमाल किया और गोवा के एक पुलिस अधिकारी की सूचना के बाद कार को निकटतम पुलिस स्टेशन ले गया. महिला ने कहा था कि उसने अपने बेटे को एक दोस्त के घर पर छोड़ दिया है. पुलिस को महिला के दोस्त का पता दिया गया था जिसकी जांच करने पर वह फर्जी निकला. महिला सीईओ को शक न हो इसके लिए उन्होंने कोंकणी भाषा का इस्तेमाल किया. ड्राइवर टैक्सी लेकर ऐमंगला पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां पुलिस ने कार की तलाशी ली. इस दौरान बैग में लड़के का शव मिला.

लापता लड़के का रहस्य तब सामने आया जब हाउसकीपिंग स्टाफ ने महिला सीईओ द्वारा किराए पर लिए गए अपार्टमेंट की सफाई करते समय खून का धब्बा देखा. कर्मचारियों ने प्रबंधन को सूचना दी. खून के धब्बे और लापता लड़के से संबंधित इनपुट गोवा पुलिस के साथ साझा किए गए. महिला सीईओ जहां ठहरी थी वहां के कर्मचारियों से बेंगलुरु जाने के लिए टैक्सी की मांग की थी.

गोवा पुलिस ने लापता लड़के की तलाश शुरू की तो उस समय वह यात्रा पर थी. होटल के गलियारों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि उसका बेटा उसके साथ बाहर नहीं निकला था जैसा कि उसने दावा किया था. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि होटल के अपार्टमेंट के अंदर क्या हुआ. गोवा पुलिस ने कहा कि आगे की जांच के लिए आरोपी महिला को गोवा वापस लाने के लिए उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भई पढ़ें- SR Nagar Drugs Case: YSRCP नेता के बेटे की रेव पार्टी के लिए गोवा से आई ड्रग्स, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चित्रदुर्ग: बेंगलुरु स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की एक महिला सीईओ के चार वर्षीय बेटे की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है. होटल में खून के धब्बे देखे जाने के बाद मामला प्रकाश में आया. महिला सीईओ बेटे के शव को लेकर जा रही थी तभी रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गोवा पुलिस ने फिलहाल सीईओ 39 वर्षीय सुचना सेठ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार महिला सीईओ ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस्ड अपार्टमेंट से टैक्सी ली. इसमें वह अपने चार वर्षीय बेटे के शव के साथ यात्रा कर रही थी. इस बीच मामले का खुलासा हुआ और वह पकड़ी गई. कंपनी के लिंक्डइन पेज के अनुसार आरोपी महिला सीईओ सुचना सेठ ने 2021 के लिए एआई एथिक्स में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल थी. आरोपी महिला को गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन में लाया जाएगा, जहां चार साल के लड़के की रहस्यमयी मौत को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि महिला को यह बताना होगा कि उसके बेटे की मौत कैसे हुई और उसका शव उसके लग्गेज में कैसे पहुंचा.

महिला को तब पकड़ा गया जब वह एक टैक्सी में वापस कर्नाटक जा रही थी. टैक्सी ड्राइवर ने अपनी कोंकणी भाषा का इस्तेमाल किया और गोवा के एक पुलिस अधिकारी की सूचना के बाद कार को निकटतम पुलिस स्टेशन ले गया. महिला ने कहा था कि उसने अपने बेटे को एक दोस्त के घर पर छोड़ दिया है. पुलिस को महिला के दोस्त का पता दिया गया था जिसकी जांच करने पर वह फर्जी निकला. महिला सीईओ को शक न हो इसके लिए उन्होंने कोंकणी भाषा का इस्तेमाल किया. ड्राइवर टैक्सी लेकर ऐमंगला पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां पुलिस ने कार की तलाशी ली. इस दौरान बैग में लड़के का शव मिला.

लापता लड़के का रहस्य तब सामने आया जब हाउसकीपिंग स्टाफ ने महिला सीईओ द्वारा किराए पर लिए गए अपार्टमेंट की सफाई करते समय खून का धब्बा देखा. कर्मचारियों ने प्रबंधन को सूचना दी. खून के धब्बे और लापता लड़के से संबंधित इनपुट गोवा पुलिस के साथ साझा किए गए. महिला सीईओ जहां ठहरी थी वहां के कर्मचारियों से बेंगलुरु जाने के लिए टैक्सी की मांग की थी.

गोवा पुलिस ने लापता लड़के की तलाश शुरू की तो उस समय वह यात्रा पर थी. होटल के गलियारों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि उसका बेटा उसके साथ बाहर नहीं निकला था जैसा कि उसने दावा किया था. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि होटल के अपार्टमेंट के अंदर क्या हुआ. गोवा पुलिस ने कहा कि आगे की जांच के लिए आरोपी महिला को गोवा वापस लाने के लिए उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भई पढ़ें- SR Nagar Drugs Case: YSRCP नेता के बेटे की रेव पार्टी के लिए गोवा से आई ड्रग्स, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.